ऑटोमोबाइलबिजनेस

Harley Davidson X440 भारत में हुई लॉच, Royal Enfield के अलावा अब लोगों के पास दूसरा ऑप्शन

Harley davidson X 440: हार्ले कंपनी की आने वाली बाइक हार्ले डेविडसन x440 की लांच की तारीख सामने आ चुकी है,और इंडियन टू व्हीलर बाजार में यह बाइक 3 जुलाई के दिन लांच होने जा रही है। इस बाइक के लॉन्च होने के पश्चात ही हार्ले कंपनी की ओर से भारत में सबसे किफायती हार्ले बाइक होगी और यह मेड इन इंडिया हार्ले डेविडसन कंपनी की बाइक है लॉन्च के बाद बजाज Trimuph बाइक ग्लोबल डेब्यु करेगा।



Harley Davidson X 440 Engine

इंडियन टू व्हीलर बाजार में हार्ले डेविडसन कंपनी के बाइक हीरो मोटो कॉर्प कंपनी के साथ पार्टनरशिप करके बनाई जाएगी और इंडिया में ही हार्ले डेविडसन कंपनी की इस आने वाली बाइक में आपको air oli cooled 44 Occ का सिंगल सिलेंडर इंजन भी देखने को मिलेगा।


हार्ले डेविडसन कंपनी के आने वाली बाइक का अभी तक प्राइस सामने नहीं आया है किंतु ऐसा आशा लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत रॉयल एनफील्ड कंपनी के क्लासिक 350 बाइक के नजदीक रह सकती है यानी कि 2 लाख में यह बाइक इंडियन टू व्हीलर बाजार में लॉन्च हो सकती है।

Related Articles

Back to top button