ज्योतिष/राशिफलबड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

आस्था: रीवा के एनसीसी मैदान में आज होगा पुतला दहन का आयोजन

रीवा। राम-रावण युद्ध में राम के विजयी होने की खुशी में मनाया जाने वाला दशहरा पर्व आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। यह पर्व असत्य में सत्य की जीत का प्रतीक माना जाता है। इस दिन नीलकण्ठ का दर्शन एवं पान खाना शुभ माना जाता है। शहर में सुन्दर झाकियों के साथ शोभा यात्रा निकाली जायेगी।

रीवा शहर की गौरवशाली परंपरा को जीवांतता देते हुए नगर विजयादशमी उत्सव समिति द्वारा भव्य दशहरा पर्व को आयोजित करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है, आम जनमानस को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसकी भरपूर कोशिश की जा रही है तथा आम जनता जनार्दन रिमही जनता से अपील है कि दशहरा पर्व देखने के लिए पूरे उत्साह के साथ आये, और आयोजन समिति तथा जिला प्रशासन की व्यवस्था में सहयोग करें जिससे सड़कों पर जाम या कोई असुविधा न हो।

आयोजन समिति के संस्थापक संरक्षक सियाराम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नगर विजयादशमी उत्सव समिति द्वारा दशहरे का पावन पर्व मुख्य अतिथि बांधवेश महाराजा पुष्पराज सिंह जूदेव के आतिथ्य मे विशिष्ट अतिथि अजय मिश्रा बाबा महापौर रीवा एवं अखण्ड प्रताप सिंह सदस्य राज्य अधिवक्ता परिषद, अध्यक्षता प्रकाश तरानी नगर विजयादशमी उत्सव समिति के आतिथ्य मे सम्पन्न होगा।

मुम्बई एवं जबलपुर के कलाकार देंगे पुतले को भव्य रूप

आम जनता को दशहरा पर्व पर भरपूर आनंद का अनुभव हो इसके लिए मुंबई एवं जबलपुर से कलाकार बुलायें गये है जो कि आज 24 अक्टूबर को रीवा पहुंच जायेंगे, कार्यक्रम शाम छः बजे शुरू कर दिया जायेगा, जिससे आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए निर्धारित समय पर पुतला दहन किया जायेगा, एनसीसी मैदान में आने वाले दर्शकों को असुविधा न हो पास धारकों को दो भागों में बांटा गया है ताकि भीड़न लगे, एक नंबर प्रवेश द्वार आयुक्त निवास के सामने से होगा, दो नम्बर के पास धारक विवेकानंद पार्क की तरफ से टीआरएस कालेज से प्रवेश कर पार्किंग करते हुए आयोजन स्थल पहुंचेंगे, आम जनता को दो तरफ से प्रवेश मिलेगा गुप्ता पेट्रोल पंप के बगल से लाडली लक्ष्मी रोड, तथा सेंट्रल एकेडमी स्कूल के सामने से यह आयोजन पूर तरह से आम जनता के लिए निःशुल्क है, यह आयोजन समिति तथा शहर के गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्ध जनों द्वारा आयोजित किया जाता है।

बनायी गयी समिति, इनको किया गया शामिल

विजयादशमी उत्सव को लेकर तैयार की गयी समिति में मुख्य रूप से संस्थापक संरक्षक सियाराम गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक संजीव मल्होत्रा, सुनील सिंह, प्रशान्त जैन, दीपक पाण्डेय, वीरेन्द्र राय, महेन्द्र सर्राफ, ओम प्रकाश पंसारी, शंकरलाल गुप्ता, मार्गदर्शक मण्डल पं० दीनानाथ शास्त्री दामोद्राचार्य, वीरेन्द्र गुप्ता पूर्व महापौर, जयन्त खन्ना, कमलेश सचदेवा, हृदयेश निगम, अशोक तनवानी, अवनीश खण्डेलवाल, सुशील वर्मा, वीरेन्द्र आर्या, राजकुमार टिलवानी, योगेश अग्रवाल योगी, अध्यक्ष प्रकाश तरानी, उपाध्यक्ष प्रभात दीक्षित गुड्डू, संजीव गुप्ता, अमित डिगवानी, विजय निगम, शेखर सचदेव, बी. डी. कछवाहा, महासचिव देवेश कुमार सोनी, कोषाध्यक्ष मोहित गुप्ता, सचिव राजेश भल्ला, मोहित मिश्रा, संजय चावला, बंशीलाल साहू, मनोज तनवानी, दिव्यांशू गौतम, सुमित डिगवानी, उपस्थित होगें।

Related Articles

Back to top button