ज्योतिष/राशिफल

Rakshabandhan Shubh Muhurt: 30 या 31अगस्त किस दिन बंधे भाई को राखी ? जाने रक्षाबंधन का समय और शुभ मुहूर्त

Rakshabandhan Shubh muhurt: रक्षाबंधन भाई और बहन के इसने का त्यौहार माना जाता है इस पूरे देश में जोश और उल्लास के साथ बनाया जाता है भाई बहन के हाथों से राखी बंधवा कर उसकी रक्षा की कामना और पारण लेता है ऐसे में रहते हैं कि भद्राकाल में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता वहीं 30 अगस्त को रक्षाबंधन पड़ रहा है पूरे दिन भद्राकाल रहने वाला है ऐसे में कई लोगों का सवाल है कि आखिर रक्षाबंधन का त्यौहार कब मनाया जाए इसका शुभ मुहूर्त कब होगा तो चलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि रक्षाबंधन कब मनाया जाए आपको बता दें कि 30 या 31 अगस्त को किस दिन रक्षाबंधन आपको बनाना चाहिए कब है शुभ मुहूर्त आइए जान लें।

कब है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

आपको बता दें कि हिंदू पंचक के मुताबिक सावन की पूर्णिमा तिथि के दिन ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है ऐसे में यह तिथि 30 अगस्त को 2023 को पड़ रही है. ऐसे में बुधवार सुबह से लेकर 10:58 से शुभ हो जाएगी लेकिन इसी के साथ भद्राकाल भी लग जाएगा भद्राकाल होने के कारण सुबह 10:58 से रात्रि 9:01 तक बहाने अपने भाइयों के हाथों में कलाइयां नहीं बन सकती यानी कि यह शुभ मुहूर्त नहीं है आप 30 अगस्त को 9:00 बजे से लेकर 31 अगस्त सुबह 7:05 तक अपने भाई की हाथों पर राखी बांध सकती हैं.

रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त के अलावा आप कैसे अपने भाइयों के हाथों में राखी बांधने की तो इसके लिए पॉजिटिव एनर्जी और दोनों ही रिश्तो में मजबूती होना आवश्यक है वास्तु के मुताबिक घर मैं गेट पर शुभ सबसे पहले ताजे फलों और पत्तियों से होली बना लें पूजा की थाली पर स्वास्तिक बनाकर उसमें चंदन रोली अक्षत राखी मिठाई और कुछ फल फूल और घी का दिया जला लें भाई को राखी बांधते समय सबसे पहले आप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर बैठे भाई की सर पर रुमाल और हाथ में एक नारियल रखें फिर दिए को जलाएं और अपने इष्ट देव की कामना करें।

इसके बाद आपको भाई के माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधे आरती उतारे मिठाई खिलाई और भगवान से अपने भाई के लिए लंबी उम्र की कामना करें इसके साथ ही देवी देवताओं और ऋषियों और पितरों को तापमान भी करें इससे घर में सुख और शांति समृद्धि बनी रहेगी।

Related Articles

Back to top button