शिक्षा/नौकरी

सितम्बर में बच्चों की होने वाली है मौज! 15 दिन बंद रहेंगे स्कूल, देख लें छुट्टियों की लिस्ट

सितंबर का महीना बच्चो के लिए मस्तीभरा होने वाला है क्योंकि इस महीने में छुट्टियों की भरमार है. जिसके चलते बच्चों को उत्सुकता तेजी से बढ़ते जा रहा है.इस Vacation में बच्चे फुल मस्ती में रहेंगे। जिस तरीके से अगस्त महीना में 10 से 15 दिन छुट्टी का रहा उसी तरह सितम्बर में भी Vacation मिलेंगी तो आप सभी बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी है. September के महीने में कितने दिन स्कूल बंद रहेगा, आइये उसके बारे में जानते है. समान्यतयः बच्चों के Vacation में. अभिवाक बहार जाने के Plan करते है या घर के कामो को व्यवस्थित करते है। बच्चों के मन में स्कूल की Vacation को लेकर बड़ी उत्सुकता रहती है। September माह में ही शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस पूरे भारत में हर साल 5 September को मनाया जाता है, इसके बात शुरू हो जायेगा छुट्टियों का सिलसिला। ​​​​​​​

School Holiday List

4 सितम्बर, रविवार
10 सितम्बर, दूसरा शनिवार
11 सितम्बर, रविवार
18 सितम्बर, रविवार
23 सितंबर, शुक्रवार शहीदी दिवस / हरियाणा युद्ध नायकों का शहादत दिवस
25 सितम्बर, रविवार
26 सितंबर, सोमवार महाराजा अग्रसेन जयंती

त्योहारों की छुट्टियां

6 सितम्बर 2022 मंगलवार रामदेव जयंती, तेजा दशमी ओडिशा

7 सितम्बर 2022 बुधवार। पहला ओणम केरल
10 सितम्बर 2022 शनिवार श्री नारायण गुरु जयंती केरल

23 सितम्बर 2022 शुक्रवार वीर शहीद दिवस हरियाणा

28 सितम्बर 2022 बुधवार एस भगत सिंह जी जयंती पंजाब

सितम्बर में इतने सारे Holidays है ये Holidays आधिकारिक तौर पर सरकार के आदेश अनुसार दिया जाएगा हो सकता है इस छुट्टी में से कुछ ऐसे Holidays भी है जो School में नहीं दिया जा सके या फिर कुछ ऐसे ही Holidays है जो स्कूलों के द्वारा दिया जा सकता है जिसमें दर्शाया नहीं गया है।

Related Articles

Back to top button