शिक्षा/नौकरी

Indian Navy : अग्निवीर के लिए युवतियों में भी जोश, नेवी में भर्ती के लिए मिले 82 हजार से अधिक आवेदन

अग्निपथ भर्ती योजना के तहत भारतीय नौसेना ने महिला नाविकों की भर्ती करने की घोषणा की है। जिसके तहत सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर) और मैट्रिक रिक्रूट (एमआर) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार को संपन्न हुई। भारतीय नौसेना के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर कहा, “भारतीय नौसेना के रिक्रूट (एसएसआर) और मैट्रिक रिक्रूट (एमआर) के अग्निपथ योजना के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 82,000 महिला उम्मीदवारों सहित 9.55 लाख अग्निवीर आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।”

भारतीय नौसेना में पहली बार कार्मिक पद में महिलाओं की भर्ती की जा रही है। वैसे तो तीनों सेवाओं थल सेना, वायु सेना और नौसेना में महिला अधिकारी हैं, लेकिन यह पहली बार होगा जब अधिकारी रैंक से नीचे के कार्मिक के पद महिलाओं के लिए खुले होंगे। कार्मिक प्रमुख वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने रविवार को रक्षा मंत्रालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम अभी भी अग्निपथ योजना के माध्यम से भर्ती होने वाली महिला नाविकों की सही संख्या तैयार कर रहे हैं।” अग्निवीर का पहला बैच इस साल नवंबर में शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button