ऑटोमोबाइल

भारत में आ गई है 7 लाख रुपए वाली Electric Car, पेट्रोल की टेंशन हुई अब खत्म

Electric Cars Price In India: आज के समय में इलेक्ट्रिक कार की मान्यता ज्यादा बड़ रही है क्योंकि यह चलाने में भी काफी आसान रहती है और अन्य कार्य मुकाबले हैंडल करने में भी काफी सही रहती है. ऐसे में अगर आप ही कोई नई ईवी खरीदने के लिए सोच रहे हैं लेकिन अब तक डिसाइड नहीं कर पा रहे कि आखिर किस रेंज तक में आपको कोन सी कार खरीदनी है तो हम आपके लिए इसका सलूशन लेकर आए हैं. दरअसल, आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए सभी पॉपुलर ईवी यानी ऑडी से लेकर पोर्शे तक की मौजूदा कीमत बताने जा रहे हैं.


इस सीजन में एयर कंडीशनर पर सबसे बड़ी बचत – शुरूआती रु. 24,999/


एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है।


महिंद्रा ई-वरीटो (Mahindra E Verito) की कीमत 10.15 लाख रुपये से शुरू होती है।


टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है।


सिट्रोएन ईसी3 (Citroen eC3) की कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होती है।


टाटा टिगोर ईवी (Tata Tigor EV) की कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम (Tata Nexon EV Prime) की कीमत 14.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स (Tata Nexon EV Max) की कीमत 16.49 लाख रुपये से शुरू होती है।

एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) की कीमत 23.38 लाख रुपये से शुरू होती है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric) की कीमत 23.84 लाख रुपये से शुरू होती है।

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी (Mahindra XUV400 EV) की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric) की कीमत 23.84 लाख रुपये से शुरू होती है।

बीवाईडी ई6 (BYD E6) की कीमत 29.15 लाख रुपये से शुरू होती है।

बीवाईडी ऐटो 3 (BYD Atto 3) की कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

प्रावेग डिफाई (Pravaig DEFY) की कीमत 39.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

मिनी कूपर एसई (Mini Cooper SE) की कीमत 52.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) की कीमत 56.90 लाख रुपये से शुरू होती है।

हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai IONIQ 5) की कीमत 45.95 लाख रुपये से शुरू होती है।

किआ ईवी6 (Kia EV6) की कीमत 60.95 लाख रुपये से शुरू होती है।

मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी (Mercedes-Benz EQC) की कीमत 99.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

मर्सिडीज बेंज ईक्यूब (Mercedes-Benz EQB) की कीमत 74.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

बीएमडब्ल्यू आई4 (BMW i4) की कीमत 73.90 लाख रुपये से शुरू होती है।

जगुआर आई-पेस (Jaguar I-Pace) की कीमत 1.19 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

बीएमडब्ल्यू आईएक्स (BMW iX) की कीमत 1.21 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

बीएमडब्ल्यू आई7 (BMW i7) की कीमत 1.95 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

मर्सिडीज बेंज ईक्यूएस (Mercedes-Benz EQS) की कीमत 1.59 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

ऑडी ई-ट्रोन (Audi e-tron) की कीमत 1.02 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

ऑडी ई-ट्रोन जीटी (Audi e-tron GT) की कीमत 1.70 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

ऑडी आरएस ई-ट्रोन जीटी (Audi RS e-tron GT) की कीमत 1.93 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

पोर्शे टायकेन (Porsche Taycan) की कीमत 1.53 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

भारत में आ गई है 7 लाख रुपए वाली Electric Car, पेट्रोल की टेंशन हुई अब खत्म

Related Articles

Back to top button