ऑटोमोबाइल

Maruti अब लाई है Alto 800 का Replacement, 4 लाख रुपए वाली नई कार हुई लॉन्च, बेहतरीन माइलेज और फीचर्स

भारत की मुख्य ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने fleat सेगमेंट में अपनी नई कमर्शियल कार मारुति टूर h1 लॉन्च किया है। यह कार कंपनी की अल्टो K10 पर बेस्ड है। और इसकी प्राइस काफी ज्यादा किफायती है। यह पूरी तरह एक दमदार पेट्रोल इंजन विशाल इंटीरियर और कई तरह की सुरक्षा सुविधाओं के साथ मार्केट में आएगी आइए नजर डालते हैं कार के फीचर्स से लेकर उसके स्पेसिफिकेशन के बारे में –

बेहतरीन इंजन और माइलेज

Maruti टूर H1 के अंदर 1 लीटर के सीरीज ड्यूल जेट ड्यूल VVTनेचुरल espirated पेट्रोल इंजन से चलता है। जो कि 5500 आरपीएम पर 65 बीएचपी और 3500 आरपीएम पर 89 एमएम का टार्क जनरेट करता है। इसके सीएनजी मॉडल पूरी तरह फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ आते हैं और 55 बीएचपी की ज्यादा शक्ति और 82nm का टार्क जनरेटर करता है। यह कार पैट्रोल वैरीअंट पर 24 किलोमीटर/लीटर और सीएनजी वेरिएंट के लिए 34 किलोमीटर का माइलेज देती है।



सुरक्षा से जुड़ी विशेषता

मारुति Maruti टूर H1 ड्यूल एयरबैग के साथ ईबीएस, एबीएस, ईबीडी, प्रिटेंशनर समेत फ्रंट सीट बेल्ट, सीट बेल्ट अलर्ट और आगे पीछे दोनों यात्रियों के लिए रिमाइंडर जैसे बेहतरीन सुरक्षा से जुड़े फीचर दिए जाते हैं।

कार रियर पार्किंग सेंसर, इंजनइमोबिलाइजर और एक बड़ा इंटीरियर आता है। इसका एंट्री लेवल कमर्शियल हैचबैक तीन कलर योजनाओं में आता है। मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे मैटेलिक सिल्की सिल्वर और आर्कटिक वाइट में उपलब्ध है।

मारुति टूर h1 पेट्रोल और सीएनजी दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध है इसकी कीमत आपको ₹480000 पड़ेगी सीएनजी वेरियस पैट्रोल वैरीअंट की तुलना में आपको थोड़ी महंगी पड़ सकती है।

Related Articles

Back to top button