ऑटोमोबाइल

McLaren ने लॉन्च की अपनी नई लग्जरी कार, कीमत 5 करोड़ रूपये 2 सेकंड में पर कर जाती है 100 की स्पीड

कार प्रेमियों के लिए अच्छी खबर! दरअसल, अगर आप नई कार लेने की सोच रहें हैं तो हम आपको बता दें कि McLaren द्वारा Artura हाइब्रिड सुपरकार को 5.1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) में लॉन्च किया गया है. खास बात तो यह है कि Artura V6 इंजन वाला पहला McLaren माना जाता है. इसके साथ ही हाइब्रिड पावरट्रेन पाने वाले कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट पेश किया गया है. स्पीड के तौर पर यह लग्जरी सुपरकार काफी बेहतरीन है, क्योंकि ये केवल 3 सेकेंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ लेती है. यदि आप इसके बारे में और जानना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

इंजन की बात करें तो McLaren Artura PHEV में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन मिलता है, जो 585hp जेनरेट करने में सक्षम है. जिसमें रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो 95hp, 225Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. बता दें कि इंजन और मोटर को मिलाने के बाद ये लग्जरी सुपर कार 680hp और 720Nm की पीक टार्क जेनरेट करने के काबिल है. इसके साथ ही पीछे के पहियों को पावर देने वाला 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मौजूद है.

आपकों बता दें कि कंपनी का दावा है कि Artura PHEV 3.0 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ने के काबिल है. Artura में 7.4kWh की बैटरी मिलती है जो इसे केवल 31km तक की इलेक्ट्रिक-रेंज और 130kph की टॉप स्पीड प्रदान करती है. बैटरी को 2.5 घंटे में 0-80 प्रतिशत से चार्ज किया जा सकता है और चयनित ड्राइव मोड के बेसिस पर इंजन से इलेक्ट्रिक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जिसे भारत में चार ड्राइव मोड यानी ई-मोड, कम्फर्ट, स्पोर्ट और ट्रैक है.

वहीं अगर इस कार के वजन की बात करें तो इसमें कर्ब वेट 1,498kg का है, वहीं ड्राइ वेट इसका 1,395kg है. वहीं अगर इसके डिजाइन की बात करें तो देखने में ही यह कार काफी बेहतरीन और धांसू दिखती है.

Related Articles

Back to top button