ऑटोमोबाइल

Muruti Suzuki Brezz: मारुति की ये नई ब्रिजा भारतीय बाजार में मचा रही है तहलका, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Maruti Suzuki Brezza Becomes Best Selling SUV: इस वक्त भारतीय बाजार में कई कार निर्माता कंपनी नेबअपने एक से बढ़कर एक कार्स को पेश किया है, जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में इस बार मारुति सुजुकी की सबसे अधिक लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा ग्राहकों को अपना दीवाना बना रही है. यह कार बीते महीने यानी मार्च में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी रही है. अगर आप यह जानने को इच्छुक है की इस कितने लोगो द्वारा खरीदा गया है या इसके बाद किन गाडियों का नाम दर्ज हुआ है तो चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.


आपको बता दें कि इस साल मार्च 2023 में मारुति सुजुकी ब्रेजा एसयूवी को 16,227 ग्राहकों ने खरीदा, जो कि मासिक और सालाना वृद्धि हुई. दरअसल, इस वर्ष फरवरी 2023 में ब्रेजा की 15,787 यूनिट बिकी थी. बता दें कि टाटा नेक्सॉन को पीछा चोदते हुए मारुति ब्रेजा अब टॉप सेलिंग एसयूवी बन चुकी है.


दूसरे स्थान की बात करें तो पिछले महीने टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी नेक्सॉन दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में अपना नाम दर्ज किया है. दरअसल नेक्सॉन को 14,769 ग्राहकों ने खरीदा है. बता दें कि टाटा नेक्सॉन की फरवरी 2023 में 13,914 यूनिट बिक्री हुई थी. उसके बाद तीसरे नंबर पर सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) है, जिसे 14,026 ग्राहकों ने खरीदा है.


Maruti Suzuki Grand विटारा और Tata Punch



अब अगर चौथे स्थान पर आने वाले एसयूवी की बात करें तो बता दें कि इस लिस्ट में अपना नाम Tata Punch ने दर्ज किया है. दरअसल, टाटा पंच को पिछले महीने 10,894 ग्राहकों ने बाई किया है. वहीं पांचवे स्थान पर Maruti Suzuki Grand Vitara रही, जिसे मार्च 2023 में 10,045 ग्राहकों ने खरीदा है.



Maruti Suzuki ब्रेज़्ज़ा की कीमत



मारुति सुजुकी ब्रेजा के कीमत और माइलेज की बात करें तो इसके एक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.14 लाख रुपये है. ब्रेजा पेट्रोल की माइलेज 20.15 kmpl तक और ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 km/kg तक की है.

Related Articles

Back to top button