ऑटोमोबाइल

New Bajaj Qute: कार का सपना हो सकता है पूरा, Bajaj ने बाइक से भी कम दामों में लॉन्च की अपनी Nano कार….

New bajaj Qute कार को क्वाड्रिसाइकल की कैटेगरी में रखा गया था। वही इस कार की कीमत 2.48 लाख रुपए रखी गई थी। अब मार्केट में चर्चा है कि इस कार को जल्द प्राइवेट कार के तौर पर लॉन्च कर सकती है। इस कार को एनसीटी से मंजूरी भी मिल चुकी है। ये कार 4 सीटर है। वही इसकी कीमत 2.80 लाख से लेकर 3 लाख रुपए के बीच में है।

New bajaj Qute एक ऐसा व्हीकल है जिसमे थ्री और फॉर व्हीलर की कैटेगरी में रखा गया है। इसमें कारो के तमाम नियम का पालन नहीं करना पड़ता, हालांकि कार के तौर पर लॉन्च करने पर इसमें सभी तरह के नियम का पालन करना पड़ेगा, जो कार के लिए बनाए गए है। इसी को देखते हुए ये कार की तरह ही लगती है।

अब कंपनी ने क्यूट में कुछ बदलाव किए है, इसे नॉन ट्रांसपोर्ट व्हीकल में अप्रूवल मिलने के पश्चात इसका वजन 17 किलोग्राम तक बढ़ाया जा चुका है। इसमें 12bhp की पावर देने के लिए 216cc का सिंगल सिलेंडर का इंजन लगाया गया है। वही इस कार की टॉप स्पीड 70 से 80 kmpl है। वही इस पूर्व कमर्शियल व्हीकल के रूप में क्यूट ने सीएनजी वेरिएंट की कार को लॉन्च करने की योजना बनाई है।

Related Articles

Back to top button