ऑटोमोबाइल

BMW और Audi को पीछे छोड़ने आ गई है नई गाड़ी Mahendra BE.05, एडवांस फीचर्स के साथ महेंद्र की पहली Electric Car

लगभग एक वर्ष पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने इलेक्ट्रॉनिक SUV कॉन्सेप्ट महिंद्रा BE.05 का ग्लोबल डेब्यु Uk में लांच किया था एक बार फिर से हालिया दिनों में एसयूवी को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के लिए उतारा गया है. हालांकि इसे देखने के बाद यह SUV प्रोडक्शन रेडी मॉडल की कॉफी करीब देखी जा रही।

मार्केट में इसका नया लुक मचा रहा है तहलका लोगों को आ रही है खूब पसंद

अगर हम बात करें इसके लोग कि इस वाकई कातिलाना है लोग इसको देख कर जमकर तारे पर कर रहे हैं आंखें हटाई नहीं हट रही हैं. हालांकि ये हूबहू बौतर electronic SUV से जब पर्दा हटाया गया तो उस वक्त काफी हद तक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली कार के तौर पर नजर आ रही थी।

इसका टेस्टिंग मॉडल भी कॉन्सेप्ट से काफी ज्यादा मिलता जुलता है। रिपोर्ट के मुताबिक माने तो एडवांस फीचर्स एवं नई तकनीकों से पूरी तरह से लैस है।

इस कार्य की आपको लंबाई और चौड़ाई चौंका कर रख देगी

अगर हम इस कार की लंबाई और चौड़ाई की बात करें तो कॉन्सेप्ट मॉडल BE.05 लंबाई 4,370 mm एवं इसकी अगर चौड़ाई की बात करें तो इसकी चौड़ाई 1,900 mm और इसके विकल्प की लंबाई चौड़ाई न कर लग रही है कातिलाना इसक व्हीलबेस 2,775 mm हैं।

हालांकि यह कार इन सभी फीचर्स से लगभग लैस होने वाली है और कुछ दिनों में कंपनी इसमें चेंजमेंट भी कर सकती है।

Related Articles

Back to top button