ऑटोमोबाइल

मार्केट में फिर से नए अवतार में आ रही है Tata Sumo, जाने सभी फीचर्स और कीमत

इस वक्त आए दिन कोई ना कोई कार निर्माता कंपनी अपने एक से बढ़कर एक कार को भारतीय बाजार में पेश कर रही है. अभी के समय में बच्चों से लेकर बड़ों तक में एसयूवी की मांग ज्यादा है, जिसकी वजह से कार निर्माता कंपनियां अपने बेहतरीन मॉडल्स को बनाने में जुट गई है. ऐसे में सूत्रों से खबर मिली है कि टाटा मोटर्स बहुत जल्द अपने पुराने मॉडल को एक बार फिर भारतीय बाजार में पेश कर सकता है, किंतु नए लुक और फीचर्स के साथ, जिसका नाम टाटा सुमो 2.0 होगा. यह बहुत ही धांसू कार होने वाली है. जिसके लॉन्च होते ही इसे खरीदने के लिए ग्राहकों की होड़ मच जाएगी. अगर आप भी इसे खरीदने की सोच रहे हैं तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लेते हैं.

दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा सूमो 2.0 में 1200 से 1400cc के बीच का इंजन डिस्प्लेसमेंट उपलब्ध कराया जा सकता है जिसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स फिट किया जा सकते हैं, जिसे बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए लगाया गया है.

टाटा सुमो 2.0 के सेफ्टी के बारे में अगर बात करें तो इसमें लगभग 6 एयर बैग्स दिए गए हैं इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, पैसेंजर सीट बेल्ट, ड्राइवर सीट बेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, क्रैश सेंसर, इंजन चेक वार्निंग, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे सर्विस भी उपलब्ध होंगे. इसके अन्य फीचर्स की बात कर रहे हैं तो इसके इंटीरियर में लेदर स्टीयरिंग व्हील, फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल ओडोमीटर, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेन्टीलेटेड सीट्स, टैकोमीटर और ग्लोव कम्पार्टमेंट मिल जाएगा. वहीं एक्सटीरियर में फॉग लाइट, रियर विंडो डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर, एलाय व्हील्स, सनरूफ, रूफ रेल्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, इंटेग्रीटेड एंटीना, LED DRLs और LED टेललाइट मिलने वाला है.

इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि टाटा सुमो 2.0 की शुरुआती कीमत 8 लाख से 12 लााख रुपये के बीच में है और इसके साथ ही इस पर कई बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जिसकी जानकारी आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जान सकते हैं.

Related Articles

Back to top button