ऑटोमोबाइल

Yamaha RD350 का अपडेट वर्शन मार्केट में मचाने वाला है गदर, Classic 350 का खेल होगा ख़त्म

Yamaha RD350 Features Price and More Details in Hindi: यामाहा की हर एक बाइक को लोगों ने खूब पसंद किया है फिर वह चाहे स्पोर्ट बाइक हो या फिर सबसे सस्ते सीमेंट में आने वाली बाइक बॉक्सर! इसी बीच खबरें आ रही है कि कंपनी एक बार फिर से अपनी पुरानी बाइक को नये सिरे से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.


हालांकि इस बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई भी जानकारी सांझा नहीं की गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी Yamaha RD350 को फिर से मार्केट में पेश करने जा रही है।




वही एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यह बाइक आती है तो यह सीधे रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 को टक्कर देगी और इसकी मार्केट कम कर देगी। बता दे आज के समय में बुलेट 350 की सबसे ज्यादा मार्केट है, लेकिन यामाहा आरडी 350 आती है तो यह इसकी मार्केट खा सकती है।


पुराने मॉडल में 347.7 cc का एयर कूल्ड स्टॉक पैरेलल ट्विन इंजन






जानकारी के लिए आपको बता दें कि यामाहा आरडी 350 के पुराने मॉडल में 347.7 cc का एयर कूल्ड स्टॉक पैरेलल ट्विन इंजन मिलता था जो 39bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता था। वहीं इसके फ्रंट में डिस्क और रियल में ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जाती थी बता दें इस बाइक की टॉप स्पीड 169 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसमें 16 लीटर का बड़ा पैट्रोल फ्यूल टैंक मिलता था और यह 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती थी।




इस बाइक की सबसे बड़ी खास बात थी कि यह महज 16 सेकंड में जीरो से 150 किलोमीटर तक की स्पीड पकड़ लेती थी। खैर अब लोगों को इसके नए मॉडल का इंतजार है, माना जा रहा है कि कंपनी साल 2025 तक इस मॉडल को मार्केट में उतार सकती है।

Related Articles

Back to top button