क्राइमबड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

Rewa News: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के इटौरा बाईपास में हुआ भीषण सड़क हादसा; बेलगाम कार ने बाइक सवारों को मारी ठोकर, पिता-पुत्री की मौत

रीवा : बताया जा रहा है कि सगरा थाना क्षेत्र के पड़रा निवासी राजेश कुशवाहा रविवार की दोपहर अपनी पत्नी भवना कुशवाहा समेत पुत्र आयूष व पुत्री आराध्या के साथ बाजार गये हुये थे। दोपहर करीब 2 बजे घर लौटते वक्त इटौरा बाईपास में तेज रμतार कार क्रमांक यूपी 70 जीबी 9194 ने ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सभी लोग बाईपास से नीचे जा गिरे, जबकि कार भी सड़क से उतर कर झाड़ियों में घुस गई। हादसे में राजेश कुशवाहा व उनकी ढाई वर्षीय पुत्री आराध्या की मौत हो गई है। जबकि पत्नी व पुत्र गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में पुलिस व एम्बुलेंस पहुंच गई। सभी घायलों को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिये मर्चुरी में शिμट करा दिया है।

एफआरव्ही चालक था मृतक

मृतक राजेश कुशवाहा शहर के समान थाना में पुलिस की एफआरव्ही यानी डॉयल 100 वाहन का चालक था। इसी से उसके परिवार का भरण पोषण होता था। रविवार को वह अपने परिवार के साथ बाजार गया था, जहां से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया। सूचना मिलने के बाद समान थाना का पुलिस स्टाफ भी अस्पताल पहुंचा था

घटना के बाद पसरा मातम

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की ठोकर लगते ही बाइक सवार सभी लोग उछल कर दूर जा गिरे। मौके पर ही ढाई वर्षीय मासूम की मौत हो गई। उसके सिर व चेहरे पर गंभीर चोट आई। जबकि राजेश ने अस्पताल पहुंचने पर दम तोड़ दिया। उसका एक पैर कट कर सड़क पर गिर गया था। घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है। मासूम का शव देख हर किसी की आंखे डबडबा गई थीं।

Related Articles

Back to top button