बड़ी खबरमध्य प्रदेश

MP News: भाजपा ने निर्धन बुजुर्गों का मारा हक! मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के पहले फेज में 32 लोगों ने किए दर्शन, 15 यात्रियों का BJP से निकला संबंध

MP Teerth Darshan Yojana: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बस कुछ ही महीनों का समय रह गया है। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजाना कई घोषणाएं करते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने तीर्थ दर्शन योजना में बड़ा बदलाव कर दिया है। बता दें कि अब श्रद्धालुओं को प्लेन से दर्शन कराने की ऐलान हो गई है। लेकिन उनकी इस मंशा पर खुद बीजेपी नेताओं की वजह से सवाल उठने लगे हैं। शिवराज सरकार की इस योजना के तहत 21 मई 2023 को हवाई जहाज से यात्रियों का पहला जत्था भोपाल से प्रयागराज गया था। इस जत्थे में 32 यात्री शामिल थे। रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि 32 यात्रियों में से 15 यात्रियों का बीजेपी से कनेक्शन रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 फरवरी 2023 को उज्जैन के महिदपुर में एक कार्यक्रम के दौरान ऐलान करते हुए योजना को फिर से शुरु करने की बात कही थी। दरअसल सीएम शिवराज ने मंच से कहा था कि बुजुर्गों के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा फिर से शुरु कर दी गई है। सीएम ने इसमें हुए बदलाव के बारे में भी बताया था। बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन ट्रेन से नहीं बल्कि हवाई जहाज से करवाने की बात सीएम ने कहा था। इतना ही नहीं सीएम शिवराज के इस ऐलान के बाद मध्य प्रदेश बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराने वाला देश का पहला राज्य बन गया।

योजना के अंतगर्त पहले फेज में शामिल किये गए 25 जिले

बता दें कि हवाई जहाज से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन की शुरुआत 21 मई 2023 से की गई। रिपोर्ट के अनुसार यह योजना 19 अगस्त 2023 तक जारी रहेगी। योजना के तहत पहले फेज के लिए मध्य प्रदेश के 25 जिलों को इसमें जोड़ा गया। योजना के नियम के अनुसार यात्री की उम्र 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। इतना ही नहीं वह इनकम टैक्स न देता हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सर्कुलर के अनुसार यात्रियों के चयन की जिम्मेदारी जिला कलेक्टरों को दी गई है।

भाजपा नेताओं ने निर्धन बुजुर्गों का मारा हक

दरअसल सीएम की मंशा रही थी कि इस योजना के तहत निर्धन परिवार के लोग ही यात्रा करेंगे। दुर्भाग्य है कि निर्धन बुजुर्गों के हक को बीजेपी नेताओं ने मार लिया। कहा जा रहा है कि इस मंशा पर भी राजनीति हावी रही। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि राजधानी भोपाल से गए पहले जत्थे में 32 यात्रियों में से 15 लोगों का किसी न किसी तरह से भाजपा पार्टी से संबंध रहा है।

वे 15 लोग जिनका भाजपा से रहा संबंध, देखिए उनकी लिस्ट-

  • बृजमोहन पचौरी (पीपल चौराहा करोंद भोपाल निवासी)- बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के रिश्तेदार कहे जा रहे।
  • सिया कुमारी शर्मा (कैलाश नगर भोपाल) – महिला मोर्चा की महामंत्री रह चुकी हैं
  • राजल (गांधी नगर निवासी) – बीजेपी सपोर्टर
  • मिठ्ठूलाल (फंदाकालं निवासी) – बीजेपी सपोर्टर
  • नारायण सिंह (पिपलिया जाहिर पीर भोपाल निवासी) – इनका बेटा बीजेपी में जिला महामंत्री
  • उमेश सिंह नागर (ग्राम पंचायत हर्राखेड़ा निवासी) – बीजेपी से जुड़े
  • रमासिंह कुशवाह (ग्राम पंचायत गुनगा निवासी) – बीजेपी से जुड़े
  • रामलाल प्रजापति (ग्राम पंचायत गुनगा निवासी)- इनकी बहू पंचायत सदस्य
  • कमला चौकसे (बरखेड़ा पठानी भोपाल निवासी) – परिवार बीजेपी सपोर्टर
  • हरप्रसाद लोधी (ग्राम पंचायत गुनगा निवासी) – बीजेपी सपोर्टर
  • कोकसिंह (भोपाल निवासी) – बीजेपी सपोर्टर
  • दिनेश शर्मा (भोपाल) – बीजेपी वर्कर
  • मांगीलाल धाकड़ (ग्राम पंचायत हिनौती सडक़ निवासी) – जिला कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य और पूर्व मंडल जिला प्रभारी
  • नरेश भार्गव (ग्राम पंचायत दिल्लोद निवासी) – जिला बीजेपी के स्थायी सदस्य, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष, पूर्व महामंत्री और पूर्व जिला मंत्री रहे
  • रामप्रसाद चंदोरिया (चांदबड़ भोपाल निवासी) – अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री, पूर्व स्टेशन मंडल अध्यक्ष शामिल, पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला मंत्री रहे।

Related Articles

Back to top button