बड़ी खबरमध्य प्रदेश

MP News: कूनो नेशनल पार्क से लापता मादा चिता निरवा का मिला सुराग, कूनो प्रबंधन ने ली राहत की सांस

मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पिछले एक सप्ताह से कुनो नेशनल पार्क के खुले जंगल से लापता हुई मादा चीता निरवा को लेकर खबर सामने आई है। बता दें कि जंगल में लापता हुई मादा चीता निरवा को कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार खोज निकाला गया है। रिपोर्ट के अनुसार मादा चीते की खोजबीन में जुटी चीता मॉनिटरिंग टीम को टिकटोली के जंगल के पास निरवा की एक झलक देखी गई है। वहीं मादा चिता निरवा के मिलने के बाद चीता मॉनिटरिंग टीम ने तुरंत वायरलेस पर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी है।

फिर से जंगल में नहीं दिख रही है निरवा

एक ओर निरवा की खबर मिलते ही आगे की प्रक्रिया के लिए विशेषज्ञों की टीम डॉक्टरों के साथ उसे ट्रेंकुलाइज करने मौके पर गई लेकिन निरवा फिर से जंगल में नहीं दिख रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खुले जंगल में छोड़ी गई साउथ अफ्रीका की मादा चीता निरवा के गले में बांधी गई रेडियो कॉलर आईडी भी खराब होने से दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

नामिबिया और साउथ अफ्रीका से भारत लाए गए थे 20 चीते

जैसा कि आपको पता हे कि नामिबिया और साउथ अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों में से 5 चीतों की मौत हो गई। वहीं 15 चीते सही सलामत है। इसी बीच खुले जंगल में छोड़े गए चीतों को स्वास्थ परिक्षण के लिए बाड़े में शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि 13 चीते बड़े बोमा में हैं। वहीं मादा चिता निरवा और धात्री नाम को खुले जंगल से बड़े बाड़े में शिफ्ट करने को लेकर उनको पकड़ने की कोशिश लगातार की जा रही है। हालांकि अभी तक दोनों मादा चिते अभी तक कूनो नेशनल पार्क के प्रबंधन टीम के हाथ नहीं लगी है।

6 दिनों से लापता थी मादा चिता निरवा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश के श्योपुर कूनो नेशनल पार्क में पिछले 6 दिनों से लापता हुई साउथ-अफ्रीका की मादा चीता निरवा के नहीं मिलने से कूनो प्रबंधन की चिंता में थी। वहीं दूसरी तरफ लापता मादा चीता निरवा के गले में बंधे रेडियो कॉलर की आई डी से सिग्नल नहीं मिलने की वजह से पिछले 6 दिनों से लापता मादा चिता निरवा की लोकेशन ट्रैक नहीं हो पा रही थी।

Related Articles

Back to top button