बड़ी खबरमध्य प्रदेश

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000, सरकार दे रही है सुनहरा मौका, जल्दी कर लें ये काम, 5 जुलाई आखिरी तारीख

Chief Minister Ladli Behna Yojana : मध्यप्रदेश में इस साल चुनाव होने हैं। वहीं एक तरफ प्रदेश की शिवराज सरकार लाडली बहना योजना देकर रोज्य महिलाओं को आर्थिक मजबूती दे रहे हैं। तो दूसरी तरफ कमलनाथ कहते हैं कि वे पुरानी पेंशन योजना सरकार बनते ही लागू कर देंगे। खैल लाडली बहना योजना की दूसरी किस्त जुलाई महीने में 10 तारीख क्रेडिट की जाएगी इससे पहले योजना के 1.25 करोड़ लाभार्थियों को बड़ी खुशखबरी दी गई है। प्रदेश की शिवराज सरकार प्रदेश की सभी बहनों को आत्मनिर्भर और आर्थिक मजबूती देते हुए लिए उनके खातों में 1209.64 करोड़ रूपये की राशि दे दी गई है। इसी क्रम में दूसरी किस्त जुलाई महीने में डाली जाएगी उससे पहले लाड़ली बहनों को 5000 जीतने का अवसर दिया जा रहा है। जिसमें शिवराज सरकार ने एमपी माय गॉव पर प्रतियोगिता का आयोजित करने जा रही है। जिसमें बहनें 5 जुलाई तक प्रविष्टी भेज कर इसमें भाग ले सकती हैं।

महिला बाल विकास विभाग द्वारा हो रहा प्रतियोगिता का आयोजन

बता दें कि राज्य महिला बाल विकास विभाग लाडली बहनों को अपने मन की बात कहने का मौका दे रही है। जिसमें उन्हें बताना है कि वे अपने खातों में आए 1 हजार रुपए का उपयोग किस तरह कर रही हैं। इसी में अगर लाडली बहन के मन की बात से समाज में महिला सशक्तिकरण और पोषण को बेहतर करने की दिशा में प्रेरणादायक बात होगी साथ ही उसने प्रभावपुर्ण प्रस्तुतीकरण दिया होगा तब उसको सम्मानित किया जाएगा। लाडली बहना योजना के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन www.mp.mygov.in आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा रहा है।

जुलाई से पहले कर लें आवेदन, मिलेंगे 5000 रुपए

मीडिया रिपोर्टके अनुसार प्रतियोगिता में प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को 5000 रूपये प्रति से सम्मानित किया जाएगा। वहीं इसमें विजेता लाडली बहन को पुरस्कार राशि डीबीटी सक्रिय खाते में ही भेजे जाएंगे। बता दें कि पोर्टल में प्रविष्टियॉं भेजने की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2023 तक है।

लाड़ली बहना सेना का किया जाएगा गठन

वहीं दूसरी तरफ जल्दी ही लाड़ली बहना सेना का गठन होगा। जिसमें लाड़ली बहना सेना की सदस्यता प्राप्त करने के लिये 23 से 60 वर्ष की महिलाएँ अपना नाम आँगनवाड़ी केन्द्र में जाकर पंजीकृत करवा सकती हैं। साथ ही लाड़ली बहना सेना के सदस्य लिखित रुप में कारण के साथ जानकारी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता को देकर अपनी सदस्यता वापस ले सकती हैं।

ये हैं प्रतियोगिता के जरुरी नियम व शर्त

• लाडली बहना योजना की पात्र बहनें ही केवल प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं

• भाग लेने के लिए प्रतिभागी बहन को योजाना का पंजीयन क्रमांक लिखना अनिवार्य है

• यदि पंजीयन क्रमांक प्रविष्टी में नहीं होगी तब प्रविष्टि को रद्द करार दिया जाएगा।

• तीन महत्वपुर्ण बिन्दुओं अपने खातें में यह पैसा पाकर आपको कैसा लगा? आप इन पैसों का कैसे उपयोगा कर रही हैं? लाड़ली बहना योजना महिलाओं के सशक्त बनाने में कैसे कारगर है? बहनों को लिखते समय इन बिन्दुओं को अनिवार्य रुप से शामिल करना है।

• प्रविष्टि लाडली बहना प्रतिभागी अपना पूरा नाम, गाँव/शहर, पिनकोड, योजना का पंजीयन क्रमांक के साथ अपना मोबाइल नम्बर जरुर लिखना है

• एक प्रतिभागी केवल एक ही प्रविष्टी भेज सकता है

• विशेषज्ञों द्वारा प्रविष्टियों का चयन और अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button