बड़ी खबरभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

MP election 2023 : AIMIM प्रमुख ओवैसी का मिशन एमपी, इन पार्टीयो के सामने उतारेगें उम्मीदवार, देखे AIMIM का मुस्लिम वोटर्स सर्वे

भोपाल। मध्यप्रदेश अक्सर चुनावी रणनीति भाजपा और कांग्रेस में ही देखीं गई है वही अब होने वाले चुनाव में कई राजनीति दल बड़ी तेजी से उभर रहें हैं ऐसे हालफिलाल में भीम आर्मी प्रमुख व अखिलेश यादव तथा जयंत चोधरी एक साथ मध्यप्रदेश में नजर आएं थे। वही आम आदमी पार्टी भी मध्यप्रदेश संक्रिय हैं, जिसके बाद से ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी। वही अब AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मध्यप्रदेश में अपना रण तैयार कर लिया है।

ओवैसी का मिशन 33

गौरतलब है कि इस वर्ष प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है, जबकि भाजपा सत्ता में है ऐसे में औवेसी पुरी तरिके से अपनी रणनीति तैयार कर रहें है वही मीडिया रिपोर्ट की माने तो एआईएमआईएम प्रमुख ने प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर एक सर्वे कराया है जिसमें अपने उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी की जा रही है जिसमें मुस्लिम समुदाय के साथ ही ओवैसी दलित, आदिवासी व ओबीसी समुदाय के वोटरों की आबादी के अनुसार भी अपने केंडिडेट उतारने की तैयारी कर रहे हैं जिनमें 33 विधानसभा सीटों हैं। साथ ही मीडिया रिपोर्ट की माने तो 15 कांग्रेसी से अधिग्रहित क्षेत्र तथा 18 भाजपा का दबदबा है जीस पर अब एआईएमआईएम की निगरानी में है।

इन सीटो पर कराया सर्वे

वही बात करें उन 33 विधानसभा सीटों की तो इन सीटों एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी अपने उम्मीदवारों को उतारने की रणनीति बना रहे हैं जहां मुस्लिम बहुल्य इलाकों के साथ साथ ही दलित, आदीवासी व ओबीसी बहुल्य क्षेत्र माना जाता है वहा पार्टी अपनी पुरी तैयारी से विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वही ओवेसी ने एक सर्वे कराया है जिसमें मुस्लिम वोटर्स का आंकलन निकाला गया है।

कांग्रेस अधीग्रहित सीटें व मुस्लिम वोटर्स

1 भोपाल उत्तर मुस्लिम वोटर्स – 87587 2 इंदौर क्र १ – 49518 , 3 शाजापुर- 32356 4 कालापीपल – 30623 , 5 छिंदवाड़ा- 35546 , 6 बुरहानपुर- 96900 , 7 राऊ – 33793 , 8 ब्यावरा -16000 , 9 राजपुर – 32356 ,10 खरगोन – 40000 , 11 ग्वालियर साउथ – 38,646 , 12 परासिया – 30518 , 13 जबलपुर पुर्व – 77,951 , 14 जबलपुर उत्तर – 32,931 इन सीटों पर औवेसी सर्वे करवाया है। जिनके मुताबिक इतने मुस्लिम वोटर्स यहा है।

भाजपा अधिगृहित सीटें

1 खंडवा – 43950 , 2 देवास – 38391 , 3 नरसिंहगढ़ – 34991 , 4 ग्वालियर – 40045 , 5 नरेला – 68288 , 6 आष्टा – 30895 , 7 सिवनी – 35650 , 8 जैतपुर – 30212 , 9 इंदौर – 69484 , 10 इंदौर4 – 33007 , 11 उज्जैन उत्तर- 33701 , 12 रतलाम शहर – 51338 , 13 धार – 35133 , 14 महू – 36212 , 15 सांवरे – 40400 , 16 मंदसोर – 44294 , 17 जावरा – 20734 इन सीटों पर भी ओवैसी की तरफ से कराए गए सर्वे के मुताबिक इतने मुस्लिम वोटर्स है।

Related Articles

Back to top button