क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP news: गृह मंत्री की नक्सलियों को चेतावनी कहा ‘पैर काट देंगे, पसारने नहीं देंगे’ अधिकारियों के साथ कि समीक्षा बैठक

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार इस बार सख्त नजर आ रही है। गुरुवार को गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बालाघाट में पुलिस अधिकारियों के साथ नक्सली उन्मूलन अभियान की समीक्षा की। इस दौरान मिश्रा ने नक्सलियों से निपटने का प्लान बताया है। उन्होने कहा कि हम नक्सलियों को पैर पसारने नहीं दे रहे है हम उनके पांव काट देंगे लेकिन पैर पसारने नहीं देंगे।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले

बालाघाट में गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिले में नक्सलियों को लेकर जिले के पुलिस और हॉक फोर्स के जवानों ने पूरी शिद्धत, ताकत और मेहतन से काम करते हुए इस समस्या को जिले में बढ़ने नहीं दिया। साथ ही उन्होने कहा कि बीते वर्ष बालाघाट पुलिस को नक्सलियों को मारने और गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। केन्द्र से भी हमें पूरा बल मिल रहा है।न

नक्सलियों के पांव काट देंगे

ग्रहमंत्री ने गुरुवार को मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, तब से नक्सलियों को किक करने की कोशिश लगातार जारी है। हम नक्सलियों को पैर पसारने नहीं दे रहे है हम उनके पांव काट देंगे लेकिन पैर पसारने नहीं देंगे। जबकि वही गृह मंत्री मिश्रा ने बैठक में नक्सलियों की फायनेंस और ब्रेन वॉश करने की जड़ों तक पहुंचकर उस पर प्रहार करने के भी निर्देश दिये है।

Related Articles

Back to top button