क्राइमबड़ी खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

MP news : धर्मातरण के लिए गले डाला पट्टा वीडियो बनाकर किया वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार, घर पर चला बुल्डोजर

मध्यप्रदेश। भोपाल के टीला जमालपुरा थाना इलाके में एक युवक के गले में बेल्ट बांधकर कुत्ता बनाकर अभद्रता करने का वीडियो वायरल हुआ है जिसको लेकर शिवराज सरकार सख्त हो गई है। मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है 3 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है।

6 लोगों का नाम, 3 गिरफ्तार

भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके में युवक की कथित तौर पर पिटाई करने के मामले को पुलिस ने संज्ञान में ले लिया है। DCP जोन ३ रियाज इकबाल, ने कहा कि एक महीने पहले की घटना का एक वीडियो कल रात से वायरल हो रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए हमने जबरन धर्मांतरण, अपहरण के आधार पर FIR दर्ज़ की है। 6 लोगों का नाम सामने आया है जिसमें 3 का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। इन तीनों को हिरासत में लिया गया है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले

भोपाल में एक युवक की बदमाशों द्वारा पिटाई करने पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है और अपराधी गिरफ्तार भी हुए हैं। अतिक्रमण को चिह्नित कर उसे तोड़ने की कार्रवाई भी की गई। थानेदार को लाइन अटैच भी किया गया है। आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम(NSA) भी लगाया गया है।


धर्मांतरण का मामला

मीडिया रिपोर्ट की माने तो बताया जा रहा है कि पंचवटी कॉलोनी के रहने वाले विजय के साथ छह लोगों ने मारपीट की थी। साथ ही गले में कुत्ते का पट्टा डालकर उसे भौंकने के लिए कह रहे थे। साथ ही उससे धर्मांतरण के लिए भी कहा जा रहा था। पिटाई के डर से पीड़ित मियां भाई बनने के लिए तैयार हो गया। आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस में शिकायत हुई और कार्रवाई शुरू हो गई है।

घरो पर चलो हथौड़ा

शिवराज सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। निगम के दस्ता ने अतिक्रमण को चिह्नित किया। इसके बाद हथौड़ा से ही आरोपियों का घर तोड़ दिया गया है। मौके पर भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने घरों को पूरी तरह से खाली करवा दिया था। इसके बाद हथौड़ा कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं, तीन आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी ।

Related Articles

Back to top button