बड़ी खबरमध्य प्रदेशराजनीतिराष्ट्रीय

PM मोदी का मध्यप्रदेश दौरा, गृहमंत्री बोले 40 IPS समेत 8 हजार पुलिस कर्मी होगें तेनात

भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल पहुचें है वही मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी भोपाल पहुचनें वाले है इसको लेकर तैयारी जोर-सोर से चल रही है। प्रधानमंत्री मोदी अपने चार दिवसीय अमेरिका के साथ ही मिस्र कि यात्रा के बाद भारत लोटें है वही 27 जून को मध्यप्रदेश पहुचनें वाले है।

पीएम मोदी का मध्यप्रदेश दौरा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भोपाल आ रहे हैं, हम सब उनके स्वागत के लिए आतुर हैं, भाजपा का हर एक कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए तैयार है, उन्होंने बताया कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं, उनका भोपाल और शहडोल में विस्तृत कार्यक्रम हैं, वे ट्रांजिट विजिट पर जबलपुर भी पहुंचेंगे।

पीएम मोदी एक वैश्विक नेता

सोमवार को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पीएम मोदी एक वैश्विक नेता हैं उन्होंने भारत का मान दुनिया में बढ़ाया है, उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, 40 आइपीएस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, एडिशनल एसपी, डीएसपी स्तर के 100 अधिकारी तैनात रहेंगे और 8000 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

Related Articles

Back to top button