बड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

Rewa News : नगर निगम रीवा का स्वीमिंग पूल का फिल्टर पूल का फिल्टर प्लांट खराब

रीवा: तरणताल स्वीमिंग पुल का फिल्टर प्लांट काफी समय से खराब है। प्लांट की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार किया गया है। लेकिन यह प्रस्ताव नगर निगम के लेखा शाखा में अटका हुआ है। प्लांट के खराब होने की वजह से पूल का पानी रिसाइकिल नहीं हो पा रहा है। मजबूरी में स्वीमिंग पुल के कर्मचारियों को ब्लीचंग पावडर और केमिकल के जरिये पानी को साफ करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में अंतिम पांच दिनों में पूल का पानी स्वीमिंग के लायक नहीं रहता है। बताया गया है कि फिल्टर प्लांट के सही होने पर पूल का पानी फिल्टर प्लांट में भेज दिया जाता था। जो रिसाइकिल होकर फिर पूल में आ जाता था। लेकिन फिल्टर प्लांट के खराब होने की स्थिति में कर्मचारी ब्लीचिंग पावडर और केमिकल से पानी को साफ किया जाता है। लेकिन इस पानी की शुद्धता लम्बे समय तक नहीं रहती। जिसकी वजह से हर पन्द्रह दिन में पूल के पानी को बाहर बहाना पड़ता है। स्वीमिंग पूल के कर्मचारियों की मानें तो ब्लीचिंग पावडर और केमिकल डालने से आठ-दस दिनों तक पानी शुद्ध रहता है। लेकिन इसके बाद पानी खराब हो जाता है। जिससे लोगों को खराब पानी में ही स्वीमिंग करना पड़ता है। इधर निगम से जुड़े सूत्रों की मानें तो फिल्टर प्लांट की में लगभग 35 लाख का खर्च आयेगा। जिसके लिये प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जो मंजूरी के लिये लेखा शाखा में पड़ा हुआ है।

पूल की टाइल्स भी खराब

स्वीमिंग पूल की टाइल्स भी खराब हो चुकी है। लगातार घिसने की वजह से टाइल्स का कलर निकल चुका है। साथ ही कई स्थानों पर टाइल्स फूट भी चुकी है। जिससे पूल में स्वीमिंग कर रहे लोगों को चोट लगने का खतरा भी बना हुआ है। बताया गया है कि टाइल्स बदलने के लिये टेण्डर भी हो चुका है। एजेंसी भी निर्धारित की जा चुकी है। लेकिन एजेंसी ने तीन माह में काम भी शुरू नहीं किया है। जिस पर नगर निगम ने एजेंसी को टेण्डर निरस्तगी को नोटिस भी भेजा है। सूत्रों के अनुसार टाइल्स बदलने का टेण्डर लगभग 17 से 18 लाख में दिया गया है। माना जा रहा है कि निगम अब यह टेण्डर निरस्त कर टाइल्स बदलने के लिये फिर निविदा लगायेगा।

नौ साल से बंद है डाइविंग पूल

स्वीमिंग पूल का डाइविंग पूल लगभग नौ साल से बंद है। तकनीकी खराबी से बंद हुये इस डाइविंग पूल की मरम्मत अभी तक नहीं की जा सकी है। डाइविंग पूल में आई तकनीकी खराबी को जानने निगम किसी एक्सपर्ट के आने का इंतजार कर रहा है। लेकिन नौ साल बीत जाने के बावजूद नगर निगम एक्सपर्ट की तलाश नहीं कर पाया है।

चार शिफ्ट में संचालित होता है स्वीमिंग पूल

बताया गया है कि स्वीमिंग पूल चार शिफ्ट में संचालित हो रहा है। एक-एक घंटे की शिफ्ट में दिन भर में यहां चालीस लोग रोजाना स्वीमिंग के लिये आते हैं। यहां आने वाले लोगों में छोटे और बड़े दोनों तरह के लोग शामिल हैं। पूर्व के वर्षों में देखें तो पूल में आने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होती थी। लेकिन कोरोना काल से स्वीमिंग के लिये पूल में आने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है।

फिल्टर प्लांट लम्बे समय से खराब है जिसके मरम्मत के लिए कार्रवाई चल रही है। पानी फिल्टर प्लांट से शुद्ध नहीं हो रहा इसलिये मैनुअली किया जाता है। इसके लिए ब्लीचिंग पाउडर, एलएम का उपयोग किया जाकर पानी शुद्ध किया जाता है और उसकी शुद्धता नापी जाती है। जब पानी खराब होता है तो उसे बदल दिया जाता है।

एचके त्रिपाठी, प्रभारी अधिकारी स्वीमिंग पूल नगर निगम

Related Articles

Back to top button