बड़ी खबरमध्य प्रदेश

MP के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी

MP Heavy Rain:मध्यप्रदेश मे बारिश का दौर जारी है। वहीं पूर्वी हिस्से में भारी बारिश जारी है। साथ ही जबलपुर-कटनी रेलवे ट्रैक पर पानी के साथ मिट्‌टी बह रही है। वहीं इंदौर-बिलासपुर ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया गया। बता दें कि यह ट्रेन भोपाल से इटारसी पहुंची। फिर दो घंटे खड़ी रही। वहीं इसे नागपुर रूट से डायवर्ट कर चलाया। रिपोर्ट के अनुसार सुबह 4.30 बजे इटारसी से चलने वाली इटारसी-कटनी मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। वहीं रेलवे अफसरों की जानकारी के अनुसार ट्रैक क्लीयर कर लिए गए हैं।

शहडोल में बारिश के कारण स्कूल बंद

बता दें कि शहडोल में दो दिन से हो रही बारिश की वजह से प्री प्राइमरी से 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार कलेक्टर वंदना वैद्य ने 3 और 4 अगस्त को अवकाश रखने के आदेश जारी की हैं। वहीं नर्मदा चंबल और अन्य नदियों में जलस्तर बढ़ता जा रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार ट्रफ लाइन और कम दबाव का एरिया बनने से पूर्वी मध्यप्रदेश में 5 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना है। वहीं पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश या फिर मौसम साफ हो सकता है।

नर्मदा का बढ़ा जलस्तर, जानिए चंबल का हाल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डिंडौरी में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि सुबह से लगातार जलस्तर बढ़ता जा रहा है। वहीं दोपहर 1 बजे नर्मदा नदी का पानी घाट के पुल पर आ गया। इसके वजह से डिंडौरी-जबलपुर मुख्य मार्ग बंद हो गया। इसके कारण वहां पर आवागमन बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गाड़ियों को जबलपुर जाने के लिए नगर के अंदर बने पुल से घूम कर जाना होगा।

दूसरी तरफ मुरैना में चंबल नदी का जलस्तर गुरुवार सुबह 122.60 मीटर तक बढ़ गया। बता दें कि नदी का डेंजर लेवल 138 मीटर है। जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इस कारण मुरैना जिला प्रशासन ने नदी किनारे के रहने वाले गांव के लोगों को ऊपरी स्थानों पर जाने के लिए कही है।

रीवा अमरकंटक मुख्य मार्ग बंद, डूब गई पुलिया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनूपपुर जिले में पुष्पराजगढ़ में लगातार बारिश हो रही है। इसी के कारण रीवा-अमरकंटक राजमार्ग पर आवागमन बंद है। इतना ही नहीं राजेंद्र ग्राम गायत्री मंदिर के पास साधा पुलिया के डुबने की खबर है। इसके कारण पुल के दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लगी हुई है।

रीवा जिले में निचले इलाकों में भरा पानी, जानिए पूरी रिपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजधानी भोपाल सहित रायसेन, छिंदवाड़ा व नर्मदापुरम में गुरुवार सुबह से बारिश का दौर जारी है। वहीं दूसरी तरफ रीवा जिले में बारिश का पानी निचले इलाकों में भरता जा रहा है।

जानिए बीते 24 घंटे में कैसा रहा मानसून, पूरी रिपोर्ट

बता दें कि जिला जबलपुर, मलाजखंड, रीवा और मंडला में 3 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई।

  • जबलपुर 4.39 (बारिश इंच में)
  • मलाजखंड 3.90
  • रीवा 3.74
  • मंडला -3.37
  • उमरिया- 3.20
  • दमोह- 2.99
  • सतना -2.95
  • सीधी -1.89
  • सागर- 1.78
  • नरसिंहपुर -1.65
  • टीकमगढ़ -1.49
  • नर्मदापुरम- 0.96
  • बैतूल- 0.91
  • पचमढ़ी- 0.88
  • सिवनी- 0.52
  • रतलाम- 0.47
  • नौगांव- 0.47
  • खजुराहो- 0.43
  • भोपाल- 0.37
  • छिंदवाड़ा- 0.34
  • दतिया- 0.28
  • उज्जैन- 0.21
  • रायसेन- 0.17
  • ग्वालियर- 0.09
  • खंडवा- 0.07
  • इंदौर- 0.07
  • धार- 0.07
  • गुना -0.07

मध्य प्रदेश में जानिए कितना फीसद हुई बारिश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक 2% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। बता दें कि राज्य के पूर्वी हिस्से में 7 फीसद तक कम बारिश जबकि पश्चिमी हिस्से में 10 फीसद अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई।

जानिए अगले 24 में मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल

रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, सिंगरौली, उमरिया, डिंडोरी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना जिले का नाम शामिल है।

प्रदेश के 40 जिलों में हल्की बारिश के आसार

बता दें कि प्रदेश में अगले 24 घंटे में प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलावा विदिशा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर आगर-मालवा, मंदसौर, दमोह, सागर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, निवाड़ी, छतरपुर, टीकमगढ़ और छिंदवाड़ा।

Related Articles

Back to top button