एग्जाम न्यूज़बड़ी खबरराष्ट्रीयशिक्षा/नौकरी

Assam HS Result 2023 Out: असम बोर्ड ने जारी की 12वीं बोर्ड का परिणाम, टॉपर्स लिस्ट भी हुई जारी, देखिए पूरी लिस्ट

Assam HS Result 2023 Out: सभी राज्य धिर-धिरे बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) ने कक्षा 12वीं का 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है। असम बोर्ड अंतगर्त हायर सेकेंडरी में जो विद्यार्थी 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में शामिल हुए वे अपना 12वीं का रिजल्ट 2023 असम हायर सेकेंडरी काउंसिल के आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in या फिर resultsassam.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि बोर्ड ने 12वीं कक्षा के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। आइए जानते हैं पूरी लिस्ट –

इन सबजेक्ट में इतने प्रितशत विद्यार्थी हुए पास

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार असम बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में कक्षा 12वीं विज्ञान विषय में कुळ 84.96 प्रितशत विद्यार्थी पास हुए हैं। वहीं वाणिज्य में करीब 79.57 विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं। इसके सात ही आर्ट्स में विद्यार्थियों का पास प्रतिशत करीब 79.57 रहा है।

साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में टॉपर के लिस्ट, देखिए

असम 12वीं कक्षा में साइंस विषय में टॉपर विद्यार्थियों की सूची

रैंक 1 निखिलेश दत्ता

रैंक 2 ऋषभ उपाध्याय, अरिजीत रॉय, विश्वज्योति दास,

रैंक 3 प्रार्थना प्रियम सैकिया

रैंक 4 सत्यजीत कामन

रैंक 5 गौरंजीत गोगोई

रैंक 6 भार्गव शिवम

रैंक 7 विकासज्योति सैकिया

रैंक 8 सतरूपा बरकाकती

रैंक 9 सायन पोद्दार, हिमनीश दत्ता, कश्यप गोगोई

रैंक 10 नबीन शॉ, कृष्णा डेका, हिमाश्री दास

असम कक्षा 12वीं कक्षा में आर्ट्स विषय में टॉपर विद्यार्थियों की सूची

रैंक 1 संकल्पजीत सैकिया

रैंक 2 दीया महंत

रैंक 3 श्रेया सरकार

रैंक 4 सुकलेंगमुंग चेटिया

रैंक 5 शेख सानिया तस्नीम रहमान

रैंक 6 काव्याश्री चेतिया

रैंक 7 कश्मीरा शर्मा, शबनम सैकिया

रैंक 8 प्रतीक्षा भुइयां, दृष्टि एनजी बर्मन, जेरिफा अहमद

रैंक 9 काव्याश्री दास

रैंक 10 क्रिस्टीना देवी, मृण्मय कुमार बोरा, रोक्टिमा पाटोर

असम एचएस कॉमर्स टॉपर्स लिस्ट 2023:

प्राप्त जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा कॉमर्स विषय में सुकन्या कुमार और बरषा ब्राथा ने रैंक वन लाया है। इसमें 8 लोगों ने एक से लेकर 8वीं तक रैंक पाया है।

रैंक 1 बर्शा ब्राथा, सुकन्या कुमार

रैंक 2 झिलिक शील

रैंक 3 जहांगीर आलम चौधरी

रैंक 4 सूर्या जैन

रैंक 5 केचिका जैन

रैंक 6 नंदिता दास

रैंक 8 स्मृति ठाकुर

AHSEC 12 Result 2023 – असम बोर्ड में 12वीं कक्षा के आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के परिणाम ऐसे चेक करें

• विद्यार्थियों को पहले resultsassam.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

• इसके बाद आपको आधिकारिक वेबसाइट पर असम एचएस फाइनल रिजल्ट 2023 का लिंक दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करना है

• एक पेज खुलेगा जिसमें आपको वहा पर अपना रोल कोड और रोल नंबर फिल करना है। वहीं पर आपको एक कैप्चा कोड भरना पड़ेगा। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

• इसके बाद आपको आपका परिणाम दिखने लगेगा, जिसको आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button