बड़ी खबरबिहारमहाराष्ट्रराजनीतिराष्ट्रीय

election 2024 : लोकसभा चुनाव से ठिक पहले विपक्ष को एकजुट करने में जुटे नितीश, तेजस्वी, भाजपा पर साधा निशाना

मुंबई महाराष्ट्र। 2024 लोकसभा चुनाव जीतने नजदीक आते जा रहे विपक्षीय गठबंधन भी उतना ही तेज होता जा रहा है वही 24 के पहले ही राजनीति हलचल तेज हो गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार व आरजेडी नेता तथा बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार विपक्षिय दलों से मिल रहे है। और विपक्ष को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट कर रहे हैं।

विपक्ष को एकजुट कर रहें नितीश,तेजस्वी

वही गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुंबई पहुचें जहा उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व संजय राउत के साथ ही एनसीपी नेता शरद पंवार से भी मुलाकात कि है, मुंबई में हुई इस मुलाकात के कई राजनीतिक गलियारे निकाले जा रहे हैं। इसके पहले नितीश कुमार और तेजस्वी यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर चुके हैं।

नितीश कुमार ने साधा भाजपा पर निशाना बोले


वही एनसीपी नेता से मुलाकात के बाद बोले बिहर के मुख्यमंत्री नितीश कुमार कि देश में बीजेपी जो कर रही है वो देश के हित में नहीं है इसलिए हम चाहते हैं कि सभी विपक्षी दल एक साथ हो इसके लिए हमने आज बातचीत की और सभी दलों से भी बातचीत हुई है, साथ ही कहा कि सबकी सहमति हो रही है। हम सब एक साथ बैठकर निर्णय लेंगे। आज बहुत अच्छी चर्चा हुई और अब देश के हित में सब कुछ होने जा रहा है।

शरद पवार ने दिए गठबंधन के संकेत

मुंबई में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू नेता नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बातचीत कर कहा कि आज हमारी अच्छी मुलाकात हुई है। देश का आज जो माहौल है वो सब देखने के बाद देश की प्रजातंत्र को बचाने के लिए हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है और हम इसका समर्थन करते हैं।

Related Articles

Back to top button