क्राइमबड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

रीवा जनपद उपाध्यक्ष पर आरोपः स्टोन क्रेशरों में अवैध कनेशन काटने गये बिजली अफसरों सहित पुलिस के जवानों को बनाया बंधक, 4 घंटे बाद छोड़ा

रीवा। एनजीटी में दायर प्रकरण में जारी दिशा-निर्देशों एवं आदेश का पालन रीवा जिले में अक्षरशः नहीं हो पा रहा है। बिजली का अवैधानिक उपयोग कर स्टोन क्रेशर संचालित हो रहे हैं।

अवैध कनेशन एवं संबंधितों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही के संबंध में कार्यपालन अभियंता पश्चिम संभाग रीवा के स्पष्ट निर्देश हैं। कार्यपालन अभियंता म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. पश्चिम संभाग रीवा के निर्देशानुसार पुलिस बल के साथ स्टोन क्रेशरों का अवैध विद्युत कनेशन विच्छेद करने बैजनाथ एवं हिनौती गांव पहुंचे कनिष्ठ यंत्री चोरहटा संतोष तिवारी एवं कंपनी कर्मचारियों सहित पुलिस वालों को बंधक बनाने की नाकाम कोशिश की गई।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देश पर रीवा जिले के 32 क्रेशरों के विरुद्ध कार्यवाही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा खनिज, राजस्व तथा पुलिस बल के सहयोग से पूर्व में की गई। कतिपय क्रेशर संचालकों ने अवैध विद्युत कनेशन के माध्यम से अपना व्यवसाय जारी रखा।
याचिकाकर्ता बी.के. माला एडवोकेट की आपत्ति पर चिन्हित क्रेशरों के अवैध कनेशन विच्छेदन के निर्देश कार्यपालन अभियंता पश्चिम संभाग द्वारा सहायक अभियंता चोरहटा को दिये गये। निर्देशित किया गया कि इस कार्य के लिए पुलिस बल की मदद की जाय।
घंटों मचा रहा बवाल
बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर अपने वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश के परिपालन में चोरहटा में कार्यरत विद्युत कंपनी के कनिष्ठ यंत्री संतोष तिवारी विभागीय कर्मचारियों एवं पुलिस बल के साथ ग्राम बैजनाथ एवं हिनौती कनेशन काटने पहुंचे तो कनेशन काटते ही बवाल मच गया।
रसूखदार क्रेशर संचालकों ने विद्युत कंपनी कर्मचारियों सहित पुलिस वालों को भी घंटों तक रोक रखा उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा था। यह कहते हुए उन्हें बंधक बना लिया गया था कि कनेशन जोड़े बिना जाने नहीं दिया जायेगा।
उल्लेखनीय हे कि ग्राम बैजनाथ में सुनीता द्विवेदी स्टोन क्रेशर एवं सम्राट स्टोन क्रेशर तथा ग्राम हिनौती में सिद्धविनायक स्टोन क्रेशर का अवैध विद्युत कनेशन विच्छेदन के लिए चिन्हित किया गया था।
बैजनाथ गांव स्थित सुनीता द्विवेदी स्टोन क्रेशन का विद्युत कनेशन विच्छेदन होने पर संचालक महिला द्वारा विवाद की स्थिति निर्मित कर दी गई। पति जनपद उपाध्यक्ष हैं तो उन्होंने अपना जलवा दिखाने में कमी नहीं की।
जब समूचे घटनाक्रम की सूचना नौबस्ता चौकी प्रभारी गौतम को हुई तो उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देते हुए पर्याप्त मात्रा में महिला पुलिस बल बुला लिया।
बताया जा रहा है कि चोरहटा थानान्तर्गत ग्राम बैजनाथ में विद्युत इंजीनियर सहित कर्मचारियों को बंधक बना लिये जाने की खबर से विभाग में हड़कंप मच गया था।
थाने एवं चौकी से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब कहीं जाकर संबंधितों को मुक्त कराया जा सका।

Related Articles

Back to top button