बड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

Assembly Election Result 2023 Live: मनगंवा में नरेन्द्र की एतिहासिक जीत, कांग्रेस को 31 हजार मतों से हराया

रीवा। जिले की आरक्षित सीट मनगंवा भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र प्रजापति एतिहासिक जीत दर्ज की है। मनगंवा में उन्होंने कांग्रेस की बबीता साकते को 31 हजार मतों हारा इतिहास रच दिया है। इस तरह वह मनगंवा विधानसभा में अब तक सबसे अधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशी बन गए है। कांग्रेस प्रत्याशी बबीता साकेत को 46842 मत मिले है। वहंी नरेन्द्र प्रजापति को 78754 मत मिले है। इस तरह जिले की आठ विधानसभा चुनावों मेें सबसे अधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशी है। मतगणना प्रांरभ होने के साथ शुरू हुई है। मतगणना को सभी 21 चरणों में वह बढ़त बनाए रखे। उनकी एतिहासिक जीत को देखकर बबीता साकेत दोपहर में ही हार मानकर मतगणना स्थल से वापस लौट गई।

इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति भारतीय जनता पार्टी को 78754 (+31912), श्रीमती बबिता साकेत इंडियन नेशनल कांग्रेस 46842 (-31912), रामायण साकेत बहुजन समाज पार्टी 22895 (-55859), प्रीति वर्मा (साकेत) समाजवादी पार्टी 1408 (-77346), वरुण अंबेडकर (विक्की) आम आदमी पार्टी 1111 (-77643), शिवदास कोरी निर्दलीय 791 (-77963), रमेश चंद्र निर्दलीय 766 (-77988), राजनारायण निर्दलीय 545 (- 78209), रमेश साकेत भारतीय शक्ति चेतना पार्टी 326 ( -78428), गणपति बंसल आदिम समाज पार्टी 242 ( -78512), जोखुलाल प्रजापति पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) 224 ( -78530), मेवालाल प्रजापति भागीदारी पार्टी (पी) 193 ( -78561), नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) 1947 (-76807) मत मिले है,

Related Articles

Back to top button