बड़ी खबरमध्य प्रदेशराजनीतिरीवा

विधानसभा चुनाव 2023: मतगणना के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात

रीवा: रीवा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना तीन दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से इंजीनियरिंग कालेज रीवा में आरंभ होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने रिटर्निंग आफीसरों की सहायता के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर तैनात किए हैं।

जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र सिरमौर के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर के रूप में नायब तहसीलदार सिरमौर आंचल अग्रहरि, नायब तहसीलदार जवा राजेश शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जवा नागेन्द्र सिंह, वन परिक्षेत्र अधिकारी सिरमौर शुभम दुबे को तैनात किया गया है।

आयोग की वेबसाइट और एप पर मिलेंगे चुनाव परिणाम

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए 17 नवम्बर को हुए मतदान की 3 दिसंबर को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया 3 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से प्रदेश के 52 जिला मुख्यालयों में स्थापित मतगणना केन्द्रों में मतों की गिनती प्रारंभ होगी। मतगणना के प्रत्येक चक्र के विधानसभावार परिणाम प्रदर्शित किये जायेंगे। सबसे पहले प्रात: 8 बजे से डाकमत पत्र की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। विधानसभा निर्वाचन मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप (VHA) पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा https://ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।


विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में तहसीलदार रमाकांत तिवारी, विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में नायब तहसीलदार लालाराम सूर्यवंशी तथा विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में प्रभारी नायब तहसीलदार श्यामलाल मोगरे को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।

जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास शंखधर त्रिपाठी तथा विधानसभा क्षेत्र मनगवां में नायब तहसीलदार साधना सिंह को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।

विधानसभा क्षेत्र रीवा में सहायक रिटर्निंग आफीसर के रूप में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रीवा हलधर मिश्रा, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास आशीष द्विवेदी, प्राचार्य डाइट सुदामा गुप्ता तथा सहायक संचालक मछली पालन श्रीमती अंजना सिंह को तैनात किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में सहायक रिटर्निंग आफीसर के रूप में नायब तहसीलदार शारदा प्रसाद, सहायक प्राध्यापक पशु चिकित्सा महाविद्यालय डॉ आलोक कुमार सिंह, डॉ योगेश तथा डॉ शेख तैयबअली जमालुद्दीन को तैनात किया गया है। सभी सहायक रिटर्निंग आफीसर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफीसर के निर्देशों के अनुसार मतगणना का कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button