क्राइमबड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

रीवा के शिल्पी प्लाईवुड कारोबारी के यहां सेन्ट्रल जीएसटी की छापा

रीवा। शहर मेें सेन्ट्रल जीएसटी की भोपाल व जबलपुर टीम ने प्लाईवुड कारोबारी के यहां छापा मारा है। दोपहर से प्रांरभ छापेमार की कार्रवाई देर रात तक जारी रही है। इस दौरान सेन्ट्रल जीसटी टीम को बड़ी कर चोरी मिलने की संभावना है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान सेन्ट्रल जीएसटी की स्थानीय टीम को दूर रखा गया है। प्लाईवुड कारोबारी की छापा मारने की खबर के बाद अन्य व्यवसाइयों में भी हड़कंम मच गया है।

बताया जा रहा है सेटं्रल जीएसटी की डीआरआई विंग जबलपुर व भोपाल ने रीवा और सतना के प्लाईवुड व्यापारियों के यहां एक साथ छापा मारा है। इसमें रीवा के घोघर स्थित श्ल्पिी प्लाईवुड के दुकान एवं गोदाम में छामा मारा है। सूत्रों के मुताबिक प्लाईवुड के प्रोपाइटर द्वारा प्रस्तुत जीएसटी रिटर्न कम बतातें थे जबकि कारोबारी अधिक का होता रहा था। यहां तक कच्चे बिल में कारोबार होने की जानकारी मिली थी। इसी आधार पर सेन्ट्रल जीएसटी टीम ने छापा मारा है। इस कार्रवाई मे टीम अब फर्म में मौजूद स्टॉक एवं बिलों का सत्यापन कर रही है। इसी के आधार पर कर की गणना की जाएगी। सेंट्रल जीएसटी टीम की इस कार्रवाई ने शहर के अन्य व्यवसाई भी सकते में आ गए है। इस संबंध में जीएसटी सेन्ट्रल टीम के अधिकारियों ने कहा है कि अभी कर गणना चल रही है। इसकी जांच पूरी होने के बाद ही वह इस मामले में कह सकते है। इस संबंध में अभी वह कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है।

Related Articles

Back to top button