क्राइमबड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

GST Red In Rewa: बर्तन फैक्ट्री सहित तीन फर्मो में जीएसटी एंटीएवीजन का छापा, जानिए क्या मिला

रीवा। शहर के चोरहटा स्थित बर्तन फैक्ट्री सहित तीन फर्म में जीएसटी एंटीएवीजन टीम को छापा मारा। इन तीनों फर्म में टीम ने मंगलवार को छापा मारा था। मंगलवार को दुकान के प्रोपाइटर बाहर होने के कारण स्टॉक का सत्यापन नहीं हो पाया। ऐसे में बुधवार को सुबह प्रोपाइटर के आने पर स्टॉक सत्यापन की कार्रवाई शुरू हुई है। इस कार्रवाई में स्टॉक सत्यापन के बाद ही कर चोरी की गणना का पता चल सकेगा।

बताया जा रहा है कि जीएसटी की एंटीएवीजन टीम ने मंगलवार को चोरहटा स्थित अराधना इंडस्ट्रीज एवं अराधना ट्रेडर्स और अजय ट्रेडर्स में एक साथ छापा मार है। इनमें जहां अराधना इंडस्ट्रीज व अराधना ट्रेडर्स के प्रोपाइटर अराधना ताम्रकार है। वहीं अजय ट्रेडर्स के प्रोपाइटर अजय ताम्रकार है। इन तीनों के फर्म के जीएसटी रिटर्न में काफी कम रिटर्न बताया गया हैै जबकि कि वास्तविक रूप से व्यवसाय बहुत ज्यादा है।


इसके साथ ही तीनों फर्म में भी आपसी लेने देने बहुत ज्यादा है। इसी को लेकर स्टॉक सत्यापन करने टीम पहुंची है लेकिन अभी तक स्टॉक का सत्यापन नहीं हो पाया है। ऐसे में फर्म में गणना पूरी रात जारी रही है। अभी स्टॉक और बिलों के सत्यापन मंें अभी और समय लगेगा। इस दौरान अभी तक कोई भी राशि सरेंडर व्यापारी ने नहीं किया है।

एक दिन इंतजार करते रहे अधिकारी

बता दें कि मंगलवार को छापा मारने पहुंची टीम को प्रोपाइटर को लिए पूरे एक दिन का इंतजार करना पड़ा। दरअसल छापे के दौरान प्रोपाइटर अजय ताम्रकार बाहर थे। वहीं उनकी पत्नी की फर्म होने के कारण कार्रवाई प्रांरभ नहीं हो सकी। इस तीनों फर्म को सील कर दिया गया। इंदौर से आने के बाद कार्रवाई प्रांरभ हुई। इस कार्रवाई का नेतृत्व असिटेंट आयुक्त उमेशचंद्र त्रिपाठी ने किया।

Related Articles

Back to top button