क्राइमबड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

GST का छापा : सर्राफा बाजार में जीएसटी राज्यकर एंटीएवीजन का चार दुकानों में छापा

रीवा। शहर के फोर्ट रोड स्थित सर्राफा बाजार में जीएसटी राज्य कर एंटीएवीजन की टीम ने एक साथ चार सर्राफा दुकानों में दोपहर 1 बजे छापा मारा है। दोपहर एक साथ चार ज्वेलर्स फार्मो में छापे के बाद बाजार में हड़कंम मच गया। जिन चार दुकानों में टीम ने छापा मारा है। इनमें आर के इंटरप्राइजेज, एस के टे्रडर्स, साई आभूषण और पार्थ आभूषण शामिल है।

बताया जा रहा है कि सर्राफा बाजार की इन फर्म के प्रोपाइटर ने जीएसटी में प्रस्तुत रिटर्न काफी कम बताया जा है जबकि व्यापार अधिक का कर रहे है। इसके लेकर जीएसटी एंटीएवीएज की टीम ने एक साथ छापा मारा है। सुबह 1 बजे से आर के इंटरप्राइजेज के प्रोपाइटर राजीव कुमार सोनी, एस के टे्रडर्स के सुधीर सोनी और साई आभूषण के प्रहलाद ताम्रकार और उनकी पत्नी समीक्षा ताम्रकार के नाम से रजिस्टर्ड फर्म पार्थ आभूषण में देर तक कार्रवाई चलती है। इस दौरान टीम दुकान मेें अभिलेख और स्टॉक सहित क्रय विक्रय के अखिलेख खगाल रही है। जीएसटी टीम को बड़ी कर चोरी मिलने की संभावना है। इस टीम में मुख्य रूप से राज्य कर अधिकारी विकास अग्रवाल नेतृत्व कर रहे है। इसके अतिरिक्त टीम सहायक आयुक्त राजीव गोयल, सुरेश साकेत, दिलबीर सिंह, नवीन दुबे, सहित कई निरीक्षक शामिल है।

चारो फर्म को किया सील

दोपहर सर्राफा बाजार में छापे की कार्रवाई के बाद इन फर्म को सील कर दिया है जब तक जांच पूरी नहीं होती फर्म को किसी भी प्रकार क्रय विक्रय सहित अन्य लोगों को प्रवेश नहीं हो। इसके लिए दुकान को सील कर दिया है जांच पूरी होने के बाद सील खोल दी जाएगी।

मोहित स्टोर में मिला 2 करोड़ का अधिक स्टॉक,मिली 60 लाख की चोरी

जीएसटी की एंटी एवीजन टीम में मोहित स्टोर सब्जी मंडी और अर्जुन नगर स्थित होजरी गोदाम में छापे की कार्रवाई शुक्रवार की शाम 7 बजे पूरी हो गई। कार्रवाई के दौरान फर्म में दो करोड़ का माल अधिक मिला है। साथ ही बड़ी संख्या में कच्चे में बिल मिलने पर 60 लाख रूपए की कर चोरी मिली है। बता दें कि गुरूवार को दोपहर उक्त फर्म में एक साथ छापा मारा था। छापे की कार्रवाई पूरी होने के फर्म के प्रोपाइटर जगदीश रामवानी ने 60 लाख का चालान जमा कर दिया है। इसके बाद टीम अब ज्वेलर्स की कार्रवाई में लग गई है।

मोहित स्टोर में कार्रवाई पूरी हो गई है यहां 60 लाख की कर चोरी मिली है। वहीं सर्राफा बाजार के चार प्रतिष्ठानों में कार्रवाई चल रही है। इसकी जांच पूरी होने के बाद कर चोरी की राशि पता चल सकेगी।

उमेश त्रिपाठी, उपायुक्त राज्यकर

Related Articles

Back to top button