क्राइमबड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

MP में नवरात्रि उत्सव पर मां दुर्गा के प्रति अभद्र टिप्पणी से मचा बवाल, जानें पूरा मामला

रीवा। नवरात्रि पर्व के अवसर में मां दुर्गा के प्रति अश्लील टिप्पणी का मामला सामने आया है इस पर हड़कंम मच गया। मामला लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी सक्रिय हो रही है। वहीं इस मामले की शिकायत भी लोगों ने किया है। इसके बाद पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ने में लग गई है। वहीं सोशल मीडिया में वायरल हुई टिप्पणी में का पोस्ट भी सोशल मीडिया से हटा दिया गया है।

पुलिस में बृजेन्द्र गौतम ने जो शिकायत सौपी गई है। इसमें बताया गया है कि सोशल मीडिया में फेसबुक की एक स्क्रीनशॉट वायरल है जिसमें प्रोफाइल का नाम पवन सिंह जी सुमेदा के नाम से लिखा हुआ है प्रोफाइल नाम के नीचे 29 सितंबर समय 11.07 रात लिखा दिखता है। इसी दिनांक व समय के नीचे जो पोस्ट डाली हुई है, उसमें शक्तिस्वरूपा माँ दुर्गा के प्रति अश्लील, अभद्र और घोर अपमानजनक टिप्पणी की गई है। इस पोस्ट को पढ़ने पर प्रत्येक सनातनी का मन अत्यंत व्यथित, दुखित और आक्रोशित है।

इस अभद्र स्क्रीनशॉट के वायरल होने के बाद से जब इसमे लिखे सोशल मीडिया अकाउंट के नाम, पवन सिंह सुमेदा को सर्च करने पर वह दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसा जान पड़ता है कि आरोपी ने इसे बाद में डिलीट कर अकाउंट को भी छुपा या डिलीट कर दिया है। जिससे इस वायरल स्क्रीनशॉट की पूर्ण सत्यता जाहिर नहीं हो पा रही है।

ग्राम पंचायत है सुमेदा

रीवा जिले की सेमरिया विधानसभा में भी एक सुमेदा ग्राम पंचायत है। प्रोफाइल में लिखे नाम के साथ लिखा सुमेदा का अर्थ इसी गांव से जुड़ा लगता है। ऐसेसनातन धर्म की इष्ट देवी सत्यस्वरुपा माँ दुर्गा जी के ऊपर अश्लील, अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को खोज कर उस पर पुलिस प्रशासन स्वतः सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार हेट स्पीचष्की धाराओं सहित धार्मिक प्रतीकों के अपमान और धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप की धाराओं पर कार्रवाई करने की बात कही है।


Related Articles

Back to top button