क्राइमबड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

Rewa News: रीवा के सुपर स्पेशलिटी ओपीडी में बड़ा हादसा, इस कारण बची मरीजो की जान

रीवा। श्यामशाह मेडिकल कालेज के नई सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है। अस्पताल के ओपीडी में लगी फाल सीलिंग भरभारा कर गिर गई है। जहां यह फॉल सिलिंग गिरी है वहां नए मरीजों को पंजीयन व जांच की पर्ची काटी जाती है। इससे यहां मरीजों की बढ़ी संख्या रहती है लेकिन हादसा सुबह ओपीडी खुलने के समय से पहले हो गया है। इस कारण से मरीजों की जान बच गई है। वहीं सुपर स्पेशलिटी भवन की लगातार गिर रही फाल सीलिंग की घटना को से लोगों में अब डर बना रहा है। एक साल के अंदर ही दो बार हादसे हो चुके है।

बताया जा रहा है कि श्यामशाह मेडिकल में 150 करोड़ की लागत से पूरी सुपरस्पेश्लिटी का भवन बनाया गया है़़। इसका निर्माण एचएचसी कंपनी ने कराया है। इस भवन का लोकार्पण होने के बाद से ही चार मंजिला में लगी फॉल सीलिंग लगातार गिर रही है। अब तक सुपर स्पेशलिटी भवन के कई बड़े भाग की फॉल सीलिंग गिर रही है। इसे लेकर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन कई बार पत्र भी लिख चुका है। इसके बावजूद अब तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जबकि इस तरह फाल सीलिंग गिरने की घटनाओं से कभी बडे़ हादसे की घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

हमने कई बार लिखा है पत्र

इस मामले मेडिकल कॉलेज की डीन मनोज इंदुलकर ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी की फॉल सीलिंग कई बार गिर चुकी है। इससे हम भी परेशान है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसमें भर्ती मरीजों की जान खतरे है लेकिन निर्माण एजेंसी और प्रशासनिक अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

विधायक व सांसद लगातार करते है मानीटरिंग

बताया जा रहा है कि इस भवन के निर्माण के दौरान स्थानीय विधायक राजेन्द्र शुक्ला और सांसद जनार्दन मिश्रा काम की गुणवत्ता को लेकर निर्माण के दौरान समय समय पर अस्पताल भवन की गुणवत्ता की जांच करते रहे हैै। इसकेे बावजूद भवन का यह हाल है।

कांग्रेस सरकार स्वास्थ्य मंत्री ने उठाए थे सवाल

2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस सुपर स्पेशलिटी का लोकार्पण होने पहले कांग्रेस सरकार मे ंस्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल की निरीक्षण के दौरान खराब गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए थें, लेकिन इसके बाद कांग्रेस सरकार चली गई और भाजपा ने इसका लोकार्पण किया।

Related Articles

Back to top button