क्राइमबड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

MP Lokayukta: एमपी में चुने जनप्रतिनिध पचास हजार रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा

रीवा। एमपी में कमीशन वसूली आग दिनों दिन बढ़ती जा रही है। अब लोकसेवकों के बाद चुने जनप्रतिनिधि भी खुलेआम कमीशन मांग रहे है।

बुधवार लोकायुक्त ने सतना जिले की जनपद पंचायत रामपुर बघेलान अंतर्गत ग्राम पंचायत चोरहटा के सरपंच और वार्ड सदस्य को पचास हजार रूपए बतौर कमीशन लेते पकड़ा है। ग्राम पंचायत सरपंच और वार्ड पंच ने यह कमीशन की राशि भूमि समतलीकरण के लिए एनओसी देने के लिए मांगी थी।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने आरोपी सरंपच संजीव लोचन सिंह एवं वार्ड सदस्य सुरेश कुमार साकेत पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बताया जा रहा है कि फरियादी राजीव तिवारी पिता सीताराम तिवारी निवासी 143 एमआईजी फ्रेंड्स कॉलोनी सतना ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह धाकड़ से बताया कि ग्रामपंचायत में अपने भूमि में समतलीकरण वह निर्माण कराना चाह रहेे हैै।

इसके लिए ग्राम पंचायत सरपंच अनापत्ति प्रमाण देने के ढार्इ्र लाख रूपए बतौर कमीशन मांग रहे है। इसकी शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को ग्राम चोरहटा स्थित पंचायत भवन में आरोपी का सरपंच कार्यालय कक्ष में जैसे ही रिश्वत की राशि दी।

लोकायुक्त की टीम ने ग्राम पंचायत सरंपच संजीव लोकचन सिंह पंच सुरेश साकेत को पकड़ लिया । ग्राम पंचायत के सरपंच ने शिकायतकर्ता की भूमि को समतलीकरण करने की अनुमति देने के एवज में 2,50,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई थी जिसमें से रिश्वत राशि की प्रथम किस्त 50,000 रूपए पहले किश्त ली थी।

इस पर सरपंच के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज क विवेचना में लिया है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई में 12 सदस्यीय टीम रही। इसमें ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक सहित प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक, सहित 12 सदस्यीय में प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button