क्राइमबड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

MP में मरीज को एम्बुलेंस 108 से रास्तें में उतारा,सड़क पर महिला की मौत, जानिए क्यों

रीवा। एमपी में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है जहां जिंदगी और मौत की बीच झूल रही है। गरीब महिला को एम्बुलेंस 108 ने गांव से कुछ दूर जाकर रास्ते में उतरा दिया है। इलाज के अभाव में सड़क के किनारे महिला की मौत हो गई है। इसके बाद सूचना में पहुंची पुलिस ने सड़क में पीड़ित अन्य महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के भेजा।

जहां अस्पताल पहुंचाते हुए रास्ते में दूसरी महिला की मौत हो गई है। त्योंथर विकासखंड चंदपुर क्षे़त्र के दत्तापुर गांव में तालाब के किनारे रहने वाल मुशहर जाति के दस लोग दूषित खाने से बीमार हो गए थे। इनमें दो की जहां मौत हो गई है वहां सात लोगों को इलाज रीवा के ंसंजय गांधी चिकित्सालय में चल रहा है। इनमें पांच की हालत खतरे के बाहर है। वहीं दो गंभीर है।घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है।

बताया जा रहा है मंगलवार को चंदनपुर क्षे़त्र के दत्तापुर गांव में तालाब के नीचे रहने वाले परिवार ने दूषित भोजन खाया था। इसके कुछ देर बात परिवार के तीन सदस्यों को उल्टी दस्त होने लगी। हालात खराब होते देख परिवार जनों एमपी सरकार डॉयल 108 को फोन लगाया।

इसके बाद मौके पर पहुंची डॉयल 108 वाहन ने पीड़ित जड़कुड़ मुशहर और सरोज देवी पति सुरेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए रवाना हुई,लेकिन अस्तपताल पहुंचने के पहले ही चालक व परिचालक ने उन्हें रास्तें में सड़क पर उतार दिया। जहंा कुछ देर बार सरोज देवी की मौत हो गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य परिजनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।

बास बल्लियों के सहारे लेकर घर गए परिजन

गरीबी होने के अभिशाप के चलते जहां सरोज देवी को एम्बुलेंस उतारने के बाद इलाज के अभाव में सड़क में सांस टूट गई है। इसके बावजूद शव को सड़क से ले जाने में परिजनों को बास बल्ल्यिों का सहारा लेना पड़ा । सड़क पर वाहन नहीं मिलने के कारण परिवार जनों को शव पैदल लेकर घर पहुंचें।

Related Articles

Back to top button