बड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

Rewa News : रेवांचल एक्सप्रेस को मिला एक और थर्ड एसी कोच, वेटिंग टिकट में मिलेगी राहत

रीवा। ट्रेन में यात्रा करने वालों के अच्छी खबर है। दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे अपनी 12 ट्रेनों में यात्रियों की वेटिंग को देखते हुए स्थाई रुप से अतिरिक्त कोच लगाने जा रहा है। इनमें रानी कमलावती रीवा रेवांचल एक्सप्रेस शामिल है। हालाकि यह सभी कोच अक्टूबर तक इन ट्रेनों में लग जाएंगे। इसके बाद यह सभी ट्रेन 24 कोच की हो जाएगी। अभी यह ट्रेन 23 कोच की है। बता दें कि रेलवे में लगातार वातानुकूलित यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए रेलवे ने यात्रियों के लिए एक एक थर्ड एसी बढ़ा दिया है। इससे 81 यात्रियों की वेटिंग टिकट कंफर्म हो सकेगी। रेलवे ने जिन 12 ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई है।

इनमें गाड़ी संख्या 12155/12156 रानीकमलापति , हजरतनिजामुद्दीन – रानीकमलापति, 12185/12186 रानीकमलापति ,रीवा रानीकमलापति (रेवांचल एक्सप्रेस), 12121/12122 जबलपुर, हजरतनिजामुद्दीन, जबलपुर (मध्य प्रदेश संपर्कक्रांति एक्सप्रेस), 1218/1210 जबलपुर , हजरतनिजामुद्दीन , जबलपुर(महाकौशल एक्सप्रेस), 12160/12159 जबलपुर, अमरावती – जबलपुर, 12181/12182 जबलपुर अजमेर ,जबलपुर(दयोदय एक्सप्रेस), 22181/22182 जबलपुर ,हजरतनिजामुद्दीन, जबलपुर(गोंडवाना एक्सप्रेस), 12194/12193 जबलपुर ,यशवंतपुर – जबलपुर, 11449/11450 जबलपुर ,श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – जबलपुर, 11464/11463 जबलपुर – वेरावल, जबलपुर, 22192/22191 जबलपुर इंदौर , जबलपुर(ओवरनाइट एक्सप्रेस) एवं 11466/11465 जबलपुर ,सोमनाथ जबलपुर एक्सप्रेस गाडिय़ों में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकॉनमी) का एक कोच स्थायी रूप से बढाया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button