क्राइमबड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

MP में शिक्षक नें छात्र को पीटा; मां ने किया विरोध तो शिक्षक ने उतार दी साड़ी : वीडियो वायरल

रीवा। शिक्षा का मंदिर कहलाने वाले विद्यालय को एक शिक्षक ने एक बार फिर शर्मशार कर दिया है। शिक्षक ने ना सिर्फ स्कूल में अपनी अंकसूची लेने आए छात्र के साथ गाली गलौज कर मारपीट की बल्कि विरोध कर रही छात्र की मां के साथ भी अभद्रता करते हुये उसकी साड़ी तक उतार दी।

आरोप है कि शिक्षक नशे की हालत में था जिसने छात्र से मारपीट कर घटना की शुरुआत की जिसके बाद वह ग्रामीणों से भी भिड़ गया इस दौरान शिक्षक को भी चोटें आई है।

दरअसल यह मामला गुरुवार की आज दोपहर रीवा जिले के सेमरिया तहसील अंतर्गत प्राथमिक पाठशाला गोदहा का है। यहां स्कूल परिसर में शिक्षक व छात्र सहित ग्रामीणों के बीच हुई मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में शिक्षक जबरन लोगों से उलझते हुये मारपीट करता नजर आ रहा है।

हद तो तब हो गई जब शिक्षक नें छात्र की मां को जमीन में पटक कर उसके साथ मारपीट करते हुये उसकी साड़ी खींच देता है जिस दौरान साड़ी फट जाती है। घटना के वक्त मौके पर मौजूद ग्रामीण युवक किसी तरह से शिक्षक को लातो से मारकर साड़ी उसके हाथ से छुड़ाते है।



घटना के संबंध में पीड़ित छात्र अंकित कोल नें बताया कि वह प्राथमिक पाठशाला गोदहा में पढ़ता था जहां से पांचवी की अंकसूची लेने के लिये कई दिनों से स्कूल से चक्कर काट रहा था। छात्र गुरुवार की दोपहर अपनी मां के साथ स्कूल पहुंचा था जहां स्कूल के हेडमास्टर श्रीकांत दुबे से उसने अंकसूची मांगी तो हडेमास्टर नें उसके साथ अभद्रता करते हुये मारपीट कर दी।

घटना के दौरान मौके पर मौजूद छात्र की मां ने जब विरोध किया तो शिक्षक ने धक्के मारकर उन्हें बाहर निकाल दिया और मारपीट करने लगा। स्कूल के बाहर शिक्षक सहित छात्र व उसकी मां के बीच हो रही मारपीट के दौरान ग्रामीण युवकों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो शिक्षक ग्रामीणों के साथ भी उलझ गया जिसमें शिक्षक को भी चोटें आई है।

छात्र सहित ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के हेडमास्टर रोजाना नशे में धुत में होकर स्कूल आते है और उनके द्वारा लोगों से अभद्रता की जाती है।

हांलाकि इस मामले की शिकायत अब तक थाने में नही हुई है लेकिन घटना का वीडियो सामने आने के बाद घटना की पुष्टि खुद पीड़ित छात्र के द्वारा की गई है।

Related Articles

Back to top button