क्राइमबड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

वैश्य महासम्मेलन ने साहू परिवार को न्याय दिलाने आईजी को सौंपा ज्ञापन

रीवा। रेलवे में फंसी जमीन में मिले मुआवजे की राशि को उसके दबंग मालिक ने हजम कर लिया। सायबर की मदद से एटीएम के सहारे खाते से उसकी राशि को अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया गया। इस बात की जानकारी पीड़ित को तब हुई जब उसे पैसे की जरूरत पड़ी और वह बैंक गया। रेलवे से मिले मुआवजे के 22 लाख रूपये की राशि खाते से गायब मिला। इसकी जानकारी जब उसे हुई तो वह मालिक के पास गया और राशि की मांग की लेकिन दबंग लोगों ने राशि देने से साफ इंकार कर दिया। पीड़ित संबंधित थाने गया लेकिन थाने की पुलिस ने कोई सुनवायी नही की और उसे वहाँ से भगा दिया गया। अब पीड़ित परिवार रूपये पाने इधर से उधर भटक रहा है। आज उसने आईजी आफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगायी है। उक्त पूरा मामला सीधी जिले के शहर का बताया जा रहा है। तत्संबंध में बताया गया कि रीवा के आईजी कार्यालय पहुंची सीधी निवासी कुसुमकली साहू ने बताया कि उसका पति कृष्ण कुमार साहू दिलीप सिंह चौहान व सुखेंद्र सिंह चौहान के यहां काम करता था। रीवा सीधी मार्ग में फसी उसकी एक मात्र जमीन का मुआवजा 22 लाख रुपए मिला, जिसे उसके मालिक ने निकाल लिए हैं इसकी जानकारी फरियादियां को तब हुई जब उसे पैसों की आवश्यकता हुई। उसके पति को दिलीप और सुखेंद्र सिंह अपने पास रखते थे मजदूरी के तौर पर कुछ पैसे देते थे लेकिन जब विपत्ति आई और घर के लिए पैसे मांगे गए तो उसके मालिक ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इस बात की शिकायत संबंधित थाने में भी की गई लेकिन उसे वहां न्याय नहीं मिला।

वैश्य महासम्मेलन ने साहू परिवार को न्याय दिलाने आईजी को सौंपा ज्ञापन
रीवा वैश्य महासम्मेलन ने आईजी को ज्ञापन सौंपकर फरियादियां कुसुमकली को मुआवजे से मिले 22 लाख रूपये उसके मालिक से दिलाये जाने की मांग ज्ञापन सौंपकर की है। मामले को लेकर वैश्य महासम्मेलन के युवा इकाई अध्यक्ष बंसीलाल साहू ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन सीधी जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने फोन के माध्यम से जानकारी दी कि कुसुमकली साहू सीधी जो की कृष्ण कुमार साहू की धर्मपत्नी है जिन्हें रेलवे मुआवजे के तौर पर तकरीबन 22 लख रुपए मिले थे जिसे धोखे से दिलीप सिंह चौहान व सुखेंद्र सिंह चौहान सीधी द्वारा एटीएम बैंक ट्रांजेक्शन द्वारा पूरी राशि निकाली गई।
परिवार वालों को जानकारी तब हुई जब उनके बेटी का स्वर्गवास हो गया और उसके कार्यक्रम के लिए कृष्णा कुमार से पैसे मांगे गए तो उन्होंने बताया कि सारे पैसे दिलीप सिंह चौहान व सुखेंद्र सिंह चौहान द्वारा पूरी राशि मेरे खाते से निकाल ली गई। परिवार वालों ने थाने में पहुंचकर आवेदन दिया पर कोई सुनवाई न होने के कारण आज आईजी को ज्ञापन के माध्यम से पूरी जानकारी दी गई व पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने का निवेदन किया गया। ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता, नगर संरक्षक सुनील अग्रवाल, नगर अध्यक्ष लवकुश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button