क्राइमबड़ी खबरमध्य प्रदेशरीवा

Madhya Pradesh: रील बनाने मजार में आपत्तिजनक स्थिति में मिला युवक, मोबाइल देख लोगों को उड़े होश

रीवा। इंस्टाग्राम में युवाओं को रील बनाने को ऐसा जुनून सवार है कि वह सादीे हदें तोड़ रहे हैं। बुधवार की रात युवक शहर में छोटी दरगाह स्थित मजार में रील बनाने आपत्तिजनक हरकरत कर डाली। इसकी जानकारी जैसे ही लोगों को ही हंगामा मच गया। वही लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने पर युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पुलिस पूछतांछ कर रही है। प्रांरभिक जांच में युवक नशे की हालत में भी मिला है। इसलिए माना जा रहा है कि नशे केे हालत में युवक ने यह कदम उठाया है।

बताया जा रहा रीवा शहर के छोटी दरगाह का है। देर रात दरगाह के अंदर रोहित सिंह अंदर दाखिल हो गया और मजार पर आपत्तिजनक हरकत की और फिर उसका रील बनाई । मजार में हरकत देख कर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बखेड़ा खड़ा का दिया । धार्मिक भावनाओं की आहत होते देख सैकड़ों लोग दरगाह में एकजुट हो गए।

रोहित को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके मोबाइल की प्रोफाइल देख सब के होश उड़ गए। दरअसल मोबाइल में पिस्टल बंदूक और असलहे की तस्वीर लगी हुुई थी। ऊपर से नशे की हालत में था. लिहाजा तत्काल पुलिस को बुलाया गया। आक्रोशित समुदाय ने कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में इकट्ठे हो गए। एएसपी अनिल सोनकर ने बताया की पुलिस ने अमहिया थाने में आरोपी रोहित सिंह पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी में रोहित सिंह से कई दस्तावेज बरामद हुए है। यह सीधी जिले का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ कर रही है आखिरकार वह 80 किलोमीटर दूर दरगाह की मजार में किस मकसद से आया था।

हिंदुओं का गणेश उत्सव चल रहा है और कुछ दिनों बाद इर्द का त्यौहार आने वाला है। रीवा हिंदू मुस्लिम में गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। ऐसे में समुदाय को डर है की कही कोई साजिश तो नहीं थी. इस हरकत से धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुँचती और दंगा भड़कने के आसार बन जाते। बहरहाल पुलिस इससे पुछताछ कर मकशद जानने की कोशिश कर रही है. पुलिस प्रथम दृष्टया यह मान रही है रील रोहित सिंह रील बनाने के लिए दरगाह में गया था लेकिन नशे की हालत में होने के चलते उसने आपत्तिजनक हरकत की है.

Related Articles

Back to top button