ऑटोमोबाइलबिजनेस

Alto 800 को बंद कर Maruti ने लांच की 35 kmpl माइलेज वाली नई कार, दीवाना बना लेने वाला लुक

Alto 800 Now Close and Maruti Launch New Car Alto K10: मारुति ने बड़ा दांव खेलते हुए ऑटो 800 मार्केट से बंद कर दिया है। इसका 35kmpl का माइलेज के साथ आपको बेहतरीन इंजन देखने को मिल जाता है। मारुति अल्टो 800 इंडिया की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में सस्ती होने के साथ-साथ बेहतरीन माइलेज भी देती है। जिसके कारण यह छोटा परिवार से लेकर मध्यम परिवार के लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।


मात्र 2 लाख 59000 की कीमत में आने वाली यह बेहतरीन गाड़ी इंडिया की सबसे ट्रस्टेबल ब्रांड में से एक है जो 796 सीसी के इंजन के साथ पेट्रोल गाड़ी होने के लिए जानी जाती हैयह 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है हालांकि गाड़ी चलाते समय लंबे यात्रा जैसे कि हाईवे इत्यादि पर गाड़ी में 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज लोगों को देती है। भारत सरकार की तरफ से बदले गए एडमिशन नॉर्म्स के कारण से मारुति मार्च से 2023 के बाद इस व्हीकल को डिस्कंटीन्यू करने वाली है। इस गाड़ी को और नहीं बनाया जाएगा इसके साथ ही मारुति अल्टो 800 पुराने स्टॉक के अंतर्गत शोरूम में उपलब्ध है




कंपनी ने इस मॉडल को पूरी तरह से बंद करने की घोषणा करने के साथ ऑटो K10 को रिप्लेस करने के लिए भी स्ट्रेटजी बना रखी है, साथ ही साथ मारुति अल्टो 800 जगह पर ऑटो K10 अब मार्केट में आएगा। जिसकी माइलेज 22 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल होने वाली है। वहीं इसमें फैक्ट्री फिटिंग सीएनजी किट ऑप्शन के तौर पर मिलेगा। जिसके अंतर्गत 35 का माइलेज सीएनजी ईंधन पर देखने को मिलेगा। जिसकी कीमत 3 लाख से 5 लख रुपए के बीच होने वाली।

Related Articles

Back to top button