ऑटोमोबाइलबिजनेस

Bullet को पीछे छोड़ने के लिए लॉन्च हुई Bajaj की Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X बाइक, 400KM रफ्तार कीमत भी कम


Triumph Motorcycles India ने अपनी नई मोटरसाइकिलें Triumph Speed 400 और Scrambler 400 X भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दी हैं। स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400 एक्स इंजन को असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। जहां स्पीड 400 को एक आधुनिक रोडस्टर की तरह स्टाइल किया गया है, वहीं स्क्रैम्बलर 400 एक्स एक स्क्रैम्बलर बाइक है।


100 प्रतिशत ऑथेंटिक स्टाइल के तहत तैयार

कंपनी ने इन मोटरसाइकिल को लॉन्च करते हुए दावा किया है कि यह एक युवा राइडर के लिए एकदम परफेक्ट साबित होने वाली है, कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को थाईलैंड और ब्राजील में मैन्युफैक्चर्ड किया है, कंपनी ने यह भी दावा किया है कि ये दोनों बाइक्स 100 प्रतिशत ऑथेंटिक स्टाइल के तहत तैयार की गई है।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्क्रैम्बलर 400 एक्स की सीट हाइट 835mm है, जो स्पीड 400 से 45mm ऊंची है। वहीं स्क्रैम्बलर का व्हीलबेस भी स्पीड 400 से ज्यादा लंबा है, बता दे स्पीड 400 के मुकाबले स्क्रैम्बलर ज्यादा भारी है।


शोरूम कीमत 2.33 लाख रुपये

इन बाइक की कीमतों के बारे में बात की जाए तो स्पीड 400 बाइक की एक्स शोरूम कीमत 2.33 लाख रुपये है, हालांकि स्क्रैम्बलर 400 एक्स बाइक की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

1000 ग्राहकों को 2.33 लाख रुपया में मिलने वाली है

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्पीड 400 पहले 1000 ग्राहकों को 2.33 लाख रुपया में मिलने वाली है, ऐसे में यदि आप इस बात को खरीदना चाहते हैं तो जल्द से जल्द बुक कर दें।

Triumph Speed 400 बाइक जुलाई के सेकेंड हाफ के बाद डिलीवर होना शुरू होगी जबकि Scrambler 400 अक्टूबर के महीने से ग्राहकों को मिलना शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button