ऑटोमोबाइलबिजनेस

सिर्फ 65000 रूपए की कीमत में लाये नई Bajaj CT 125X, लुक के मामले में Classic 350 को देती है टक्कर

Bajaj CT 125X: अगर आप नहीं बाइक लेने की सोच रहे हैं लेकिन कंफ्यूज है कि किस कंपनी की बाइक आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है तो हम आते हैं प्रश्न का उत्तर लेकर सामने आया है. दरअसल, आज हम जिस बाइक के बारे में बात करने जा रहे हैं वह बजाज कंपनी की है जिसे आप मात्र ₹65000 में अपने घर ला पाएंगे. इस बेहतरीन बाइक का नाम है बजाज सीटी 125 एक्स. अगर आप इसकी विशेषताओं और फीचर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.


जानकारी के लिए आपको बता दें कि बजाज की यह नई बाइक पिछले वेरिएंट के मुकाबले काफी बेहतरीन साबित होने वाली है. दरअसल, इस साल बाइक लेने की सोच रहे ग्राहकों के लिए Bajaj CT 125X अच्छा अवसर हो सकता है, क्योंकि यह अपने दमदार इंजन की मदद से लगभग 90 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करता है जो इसे बेहतरीन डिजाइन सेगमेंट के साथ मार्केट में सबसे अधिक माइलेज देने वाली बाइक भी बनाता है.


बाइक में 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

आपकों बता दें कि कंपनी द्वारा आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली अपनी इस बाइक में 11 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया है जिसे अगर आप एक बार पेट्रोल से फूल करवाते हैं तो यह बाइक लगभग 637 किलोमीटर की रेंज आसानी से देने में सक्षम हो जायेगी.




वहीं यह बाइक कुछ कंडीशन में ही 90 किलोमीटर का माइलेज देती हैं. दूसरी ओर इसके साधारण माइलेज की बात करें तो यह 1 लीटर पेट्रोल में 75 किलोमीटर तक का माइलेज साधारण कंडीशन में प्रदान कर सकती है.


Bajaj CT 125X बाइक की शुरुवाती कीमत ₹65000

अब अगर इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बात करें तो बता दें कि भारतीय बाजारों में Bajaj CT 125X बाइक की शुरुवाती कीमत ₹65000 है. ग्राहक इसे ₹83000 तक की ऑन रोड कीमत में अपना बना सकते हैं. वहीं इसके फिचर्स के तौर पर Bajaj CT 125X गोल हेडलाइट और एक फ्रंट काउल-माउंटेड एलईडी डीआरएल, रबर टैंक पैड, इंजन बैश प्लेट, फोर्क गेटर्स, सिंगल-पीस सीट, रियर लगेज रैक और एक ब्रश के साथ एक साइड-स्लंग एग्जॉस्ट दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button