ऑटोमोबाइलबिजनेस

90 KMPL माइलेज के साथ Bajaj CT100 ने मार्केट में मचाया अपना भौकाल, सिर्फ 53 हजार रुपये कीमत

Bajaj CT100 Features Specifications Price and More Details in Hindi: बजाज मोटर कंपनी मिडिल क्लास लोगों के लिए हमेशा फायदेमंद रही है, इस कंपनी ने कई ऐसी बाइक लॉन्च की है जो काफी कम कीमत में देखने को मिल जाती हैं और उनका माइलेज 100 किलोमीटर प्रति लीटर तक का ही रहता है, ऐसे ही एक बाइक है Bajaj CT 100 जो माइलेज का बाप कही जाती है।


बढ़ते पेट्रोल के दाम और जेब खर्च को कम करने के लिए कंपनी ने इस बाइक को मार्केट में उतारा है और यह अपना काम बखूबी कर रही है, माइलेज के मामले में इस बाइक से किसी को भी कोई शिकायत नहीं है, वहीं अगर आप रोजाना बाइक से लंबा सफर करते हैं तो यह मोटरसाइकिल आपके लिए परफेक्ट सर्विस होने वाली है।


इस बाइक में 102 cc 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 7.9 ps की पावर और 8.34 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4-गियर ट्रांसमिशन है और यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक दौड़ सकती है।


115 किलोग्राम की यह बाइक ड्रम ब्रेक के साथ आती है, इस मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm और व्हीलबेस 1235 mm है, वहीं इसकी लंबाई 1945 mm, चौड़ाई 752 न और ऊंचाई 1072 mm मापी गई है।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीटी 100 में 10.5 लीटर का बड़ा पैट्रोल फ्यूल टैंक दिया गया है और यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 90 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। अगर इसकी कीमत के बारे में बात करें तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि बजाज सीटी 100 की एक्स शोरूम प्राइस 53 हजार रुपये के आसपास है।

Related Articles

Back to top button