ऑटोमोबाइलबिजनेस

96 kmpl माइलेज के साथ Bajaj Platina ने सभी छोड़ा पीछे, कीमत 67,808 रुपए

Bajaj Platina 100 Features Mileage and More Details: माइलेज की बात जब भी आती है तो बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) का नाम सबसे आगे आता है। बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) मार्केट में सभी की पहली पसंद बनी हुई है, बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) सबसे पुरानी और सबसे भरोसे मंद बाइक है। चलिए इस बाइक से जुड़े आपको सभी डिटेल्स देते है। जैसे बाइक का फाइनेंस प्लान, फीचर्स अभी जोड़े गए नए फीचर्स और सबसे अधिक माइलेज और इंजन के बारे में जानते है।

बजाज प्लेटिना 100 का इंजन और माइलेज ?

बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) की बात कर लेते है। बाइक के कुल तीन वेरियंट्स मार्केट में उपलब्ध है। जिसमे आपको कुल 4 कलर ऑप्शन मिलते है। चलिए पहले वेरिएंट की डिटेल्स आपको इस आर्टिकल में देते है। इसके पहले वेरिएंट में आपको 100cc का इंजन मिलता है। इसके आलावा इस वेरिएंट में आपको 96 kmpl का माइलेज मिलता है। बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) के 100cc वाले वेरियंट्स के और अधिक फीचर्स की अगर बात करें तो इसका 100cc का इंजन 7500 का आरपीएम जनरेट करता है। 7.9PS मैक्सीम और अधिक बात करे तो आपको 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

बजाज प्लेटिना 100 की कीमत ?

बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) की कीमत की अगर बात करें तो 67,808 रुपए इसकी कीमत है, जो की ऑन रोड खरीदने पर 78,047 रुपए तक जाती है। बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) अपने माइलेज के लिए हमेशा से ही पहचानी जाती है। बाइक का माइलेज हर किसी को अपना दीवाना बना लेता है और पहली पसंद बन जाती है।

Related Articles

Back to top button