ऑटोमोबाइलबिजनेस

Bajaj की नई 150cc वाली बाइक ने मार्केट में मचाई धूम, खरीदारों की लगी भीड़

Bajaj Pulsar 150cc Bike: भारतीय लोग सबसे ज्यादा कमयूटर बाइक को खरीदते हैं. जो 100 सीसी इंजन के साथ आती है. पर कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें 100cc से ऊपर की बाई के पसंद है. वह लोग 150cc से 200cc की बाइक लेना पसंद करते हैं और कम कीमत में इस सेगमेंट में बजाज, टीवीएस और होंडा अपनी बेहतरीन बाई निकाल रही हैं. मात्र कम कीमतों में पिछले महीने जून में इन तीनों कंपनियों ने बहुत ही अच्छी सेल्स की है.


जून 2023 में इस बाइक की 32924 Unit की बिक्री

पल्सर बजाज ने पिछले महीने 32924 बाई के बेचकर सबसे पहला स्थान लिया है. जून 2023 में इस बाइक की 32924 Unit की बिक्री हुई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल जून में पलसर ने 3 परसेंट से ज्यादा बिक्री दर्ज की है. इस बाइक के पास 24% का मार्केट शेयर मौजूद है. इस सेगमेंट में अपाचे दूसरे नंबर पर है. इस बाइक में 68.5% की सालाना वृद्धि के साथ 28160 की बिक्री की है.




इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है होंडा यूनिकॉर्न जिस ने जून 2022 में केवल 80% ही बेची थी. लेकिन 2023 में इसने 26690 बाइक बेची हैं. 150 से लेकर 200 सीसी सेगमेंट में इन मॉडलों की मिलाकर 65% से ज्यादा की हिस्सेदारी है. चौथे नंबर पर रही यामाहा एफजेड के लिए सालाना आधार पर 16% की गिरावट दर्ज की गई है. बजाज कंपनी पल्सर के कई मॉडल बेजती हैं. इसमें सबसे सस्ता मॉडल है पल्सर 150cc का जिसकी कीमत मात्र ₹82000 है. जबकि इसकी सबसे महंगी मॉडल है पल्सर Rs200 जिसकी कीमत ₹170000 है.

Related Articles

Back to top button