ऑटोमोबाइलबिजनेस

Bajaj 220F ने लड़कियों को बनाया अपना दीवाना, 220cc का इंजन 40 Kmpl का माइलेज

Bajaj Pulsar 220F: इन दिनों युवाओं के बीच में स्टाइलिश डिजाइन और बेहद हाई स्पीड बाइक का क्रेज बना हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए बजाज की बेहद धांसू बाइक पल्सर 220F इस बाइक में आपको 220cc का बेहद पावरफुल इंजन दिया जाता है। यह बाइक 40 kmpl की हाई माइलेज प्रदान करती है। बाइक में आपको फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिए जाती है। जिससे यह सड़क पर हाई परफॉर्मेंस प्रदान करती है। बाइक का भार 160 किलो है। वजन को ध्यान में रखते हुए इसे संक्री जगहों में चलाना और काबू में करना काफी आसान है।


बजाज पल्सर 220F के फ्रंट और रियर दोनों ही पहिए में डिस्क ब्रेक

बजाज पल्सर 220F में आपको 15 लीटर का एक बेहतरीन फ्यूल टैंक दिया जाता है। यह लोंग रूट वाली बाइक है। इसमें आपको स्प्लिट सीट के साथ बेहद कंफर्ट राइडर के लिए बनाया गया है। बाइक की सीट की हाइट 795mm की है जिसे कम हाइट वाले लोग भी आसानी से रोड पर चला सकते हैं। इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹168000 है। बाइक में 20bhp की बेहतरीन पावर और 18nm का पीक टार्क जेनरेट होता है। बजाज पल्सर 220F के फ्रंट और रियर दोनों ही पहिए में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जिससे राइडर इस बाइक पर पूरी तरह से काबू पा सके।




बजाज पल्सर 220F को फिलहाल मार्केट में एक वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन के साथ ऑफर किया जा रहा है। बाइक में बड़ा फ्रंट फेस या स्प्लिट सीट दी जाएगी। वही बाइक में एलईडी प्रोजेक्टर के साथ हैंडलैंप, एलइडी टैल लैंप, सेमी डिजिटल कंसोल दिया गया है। इस बाइक में बड़े 17 इंच के एलॉय व्हील दिए जाते हैं। इसमें सिंगल चैनल एबीएस सेटअप दिया जाता है। बता दें कि इस तकनीक से हादसों में कमी आती है। ये सिस्टम व्हील सेंसर से काम करता है। सेंसर से एंटी लॉक ब्रेक ऑटोमेटिक रूप से लग जाता है। जिससे ब्रेक लगने पर वाहन के पहिए लॉक हो जाते हैं।

Related Articles

Back to top button