ऑटोमोबाइलबिजनेस

Bajaj Pulsar N160 ने पहली ही नजर में लड़कियों को बनाया अपना दीवाना, 60 Kmpl का माइलेज

Bajaj Pulsar N160 ADV Features Engine Mileage Review and More Details in Hindi: बजाज मोटर कई सालों से भारतीय बाजार में टू व्हीलर फील्ड में कब्जा जमाए हुए आ रही है, इसकी हर एक बाइक अपने सीमेंट की बाइक को कड़ी टक्कर देती है। वही कंपनी भी यूजर्स को किसी भी कमी का एहसास नहीं होने देता वह अपनी हर बाइक में वह सब डालती है जो उसे खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद रहता है।


NS160 ADV को लॉन्च करने की प्लानिंग

अब इसी बीच कुछ खबरें सुनने को मिल रही है जिनके मुताबिक माना जा रहा है कि बजाज पल्सर के नए मॉडल को पेश करने की योजना बना रही है, खबरों के मुताबिक कंपनी पल्सर NS160 ADV को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है.


इस बाइक को दमदार बनाने के लिए काफी मेहनत की जा रही है। इसी बीच इससे जुड़े कुछ फीचर्स सामने आए हैं जो इस आगामी बाइक की ताकत का एहसास दिला रहे हैं।


पल्सर एनएस 160 में 17.2 PS की मैक्स पावर

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी पल्सर एनएस 160 में 17.2 PS की मैक्स पावर और 14.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने वाला इंजन देखने को मिलने वाला है जो की 164 cc का हो सकता है.

164 cc का ही इंजन

हालांकि इसकी मौजूद पल्सर में भी 164 cc का ही इंजन है, ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इस बार थोड़ा और पावरफुल इंजन का इस्तेमाल करेगी।


सेफ्टी फीचर्स के मामले में भी यह बाइक अन्य बाइक्स के मुकाबले काफी आगे रहने वाली है, इसमें डुएल चैनल एब्स के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक की सुविधा देखने को मिलने वाली है। खैर बाइक की लांचिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.36 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

Related Articles

Back to top button