ऑटोमोबाइलबिजनेस

मार्केट तबाही मचाने आ गई नई Bajaj Pulsar, 50 Kmpl का माइलेज 135cc का इंजन

Bajaj Pulsar 135: बजाज मोटर कंपनी की सबसे चर्चित बाइकों में से एक बजाज पल्सर अभी तक आपको 135 सीसी में ही देखने को मिली है। जी हां आपने सही सुना दरअसल कंपनी के कुछ सूत्रों के मुताबिक बजाज एक नई मोटरसाइकिल पर काम कर रहा है और आशा है कि वह बजाज की पल्सर 135 ही है हालांकि कंपनी ने इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है किंतु माना जा रहा है कि एक बार इसका डिजाइन पूरा हो जाएगा तो कंपनी इसको लेकर ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर देगी। फिलहाल कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके डिजाइन के साथ ही कुछ फीचर्स में बदलाव किए गए हैं। आगे की खबर हम आपको इसके इंजन और फीचर्स और कीमत के बारे में बताइए।


134 सीसी की BSVI P2 इंजन

जैसे की हमने बताया इस बाइक में आपको 134 सीसी की BSVI P2 इंजन देखने को मिलेगी। जो कि एयर कुल्ड सिस्टम के साथ आएगी। वही आपको इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक का प्रयोग भी देखने को मिलेगा।




50 केएमपीएल का की माइलेज

इस रेंज में मौजूदा बाइकों के मुकाबले इसकी माइलेज थोड़ी कम है, कहने का मतलब की ये बाइक लगभग 50 केएमपीएल का की माइलेज देती है और इसमें आपको 50 लीटर का फ्यूल टैंक भी देखने को मिलेगा।




कुछ बेहतरीन फीचर को ध्यान में रखते हुए बजाज कंपनी ने इसमें आपको एबीएस सिस्टम मोबाइल कनेक्टिविटी एलईडी लाइट और डिजिटल फ्यूल गेज भी है। वही बात की जाए कुछ और फीचर्स जैसी स्टैंडर्ड इंडिकेटर डिजिटल स्पीडोमीटर डिजिटल, ऑडोमीटर डिजिटल मीटर, डिजिटल टेकोमीटर और इंजन ऑफ बटन ऐड किए गए हैं।


एक्स शोरूम प्राइस ₹150000

अंदाजा लगाया जा रहा है कि स्थिति में बजाज पल्सर 150 की कीमत के आसपास हो सकती है कहने का मतलब इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस ₹150000 हो सकती है।

Related Articles

Back to top button