ऑटोमोबाइलबिजनेस

Bajaj Pulsar की 250cc इंजन वाली नई बाइक ने लड़कियों को बनाया अपना दीवाना, KTM को छोड़ सकती है पीछे

Bajaj Pulsar : KTM का बैंड बजा देगा Pulsar का यह धांसू लुक वाला बाइक, कम कीमत में तगड़े इंजन के साथ बेहतरीन फीचर्स लुक देख लड़कियां होंगी आप पर फिदा. टू व्हीलर निर्माता भारत की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक पल्सर को नए रूप रंग में इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है.


बजाज पल्सर 250 को नए अरेबियन कलर में पेश किया गया है. कंपनी ने इंडियन ऑटोमोबाइल टू व्हीलर सेक्टर में पल्सर के दो नए मॉडल निकाले हैं.


एक पल्सर N250 और दूसरी पल्सर N250.




बजाज पल्सर N250 और पल्सर F250 को ब्लू और ब्लैक कॉन्बिनेशन में लॉन्च किया गया है. पल्सर बाइक पर यह कलर कॉन्बिनेशन बहुत ही अच्छा लग रहा है.


बॉडी पैनल पर भी नीला कलर है. इस बाइक को आगे से लेकर पीछे तक हर एक पाठ को बहुत ही शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है.


पल्सर F250 में 250cc का जबरदस्त मजबूत इंजन दिया गया है. इंजन में वेरिएबल बाल एग्जीक्यूशन तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है.


बजाज पल्सर 250 बाइक में एक बड़ा फ्यूल टैंक, 2 फीट चौड़ी मिरर और स्लिम एलईडी टर्न इंडिकेटर देखने को मिलेंगे. पल्सर F250 ऑन रोड 40 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देती है




अगर इसके इंजन की बात करें तो बजाज पल्सर N250 बाइक में 248.7 सीसी का 4 स्ट्रोक ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है.


यह इंजन 24.5 पीएस की पावर और 21.5 एमएम का पिक टॉर्च जनरेट करता है.


पल्सर N250 का इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह बाइक आपको ऑन रोड 45 किलोमीटर पर लीटर की एवरेज देती है




अगर बात करें इसके फीचर्स की तो बजाज पल्सर N250 बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.


बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है. बजाज पल्सर N250 में 14 लीटर की फ्यूल टैंक भी दिया गया है.




इन दोनों बाइकों की कीमत की बात करें तो बजाज पल्सर N250 कैरेबिन ब्लू की एक्स शोरूम कीमत ₹146680 बताई जा रही है.


वहीं पर बजाज पल्सर F250 कैरेबिन ब्लू की कीमत लगभग ₹145000 बताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button