ऑटोमोबाइलबिजनेस

Bajaj Pulsar N250 के नए मॉडल ने KTM और Yamaha की उड़ाई नीद, कातिलाना लुक और बेहतरीन माइलेज

Bajaj Pulsar N250 Features Price and More Details in Hindi: बजाज मोटर कॉर्प अपने ग्राहकों को इंप्रेस करने के लिए हमेशा किफायती दामों में बेहतर बाइक लेकर आई है, इसी बीच अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar NS 250 को भारतीय मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इस बाइक को किफायती दामों में तैयार किया है और इसका डिजाइन यूजर्स को जरूर इंप्रेस करने वाला है।


जानकारी के लिए आपको बता दें कि Bajaj Pulsar NS 250 बाइक में 248.7 cc सिंगल-सिलेंडर DOHC फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 31 PS मैक्स पावर और 27 nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है, वही इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।


बजाज की इस नई मोटरसाइकिल में आपको कंपनी की तरफ से ही 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील देखने को मिलने वाले हैं, बता दे इस बाइक के फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक की फैसिलिटी देखने को मिल रही है, साथ ही यह बाइक डुएल चैनल एबीएस के साथ आती है।


162 किलोग्राम के कर्ब वेट के साथ आने वाली इस बाइक में आपको 14 लीटर का बड़ा पैट्रोल फ्यूल टैंक देखने को मिलने वाला है और यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है। यदि बात इसकी कीमत के बारे में की जाए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजाज पल्सर एनएस 250 की दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए रखी गई है।




बता दें इस बाइक का सीधा मुकाबला Yamaha की FZ25 से है, इस बाइक में भी 249 सीसी का इंजन मिलता है, जो 20.8 PS पॉवर और 20.1 nm टॉर्क पैदा करता है, वही यामाहा की इस बाइक की भी कीमत भी 1.59 लाख रुपये ही है।

Related Articles

Back to top button